BHIMKUND CHHATARPUR के रहस्य, मध्य प्रदेश का चमत्कारी जल भंडार

0
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक ऐसा जल भंडार है जिसके रहस्यों का आज तक खुलासा नहीं हो पाया है। किवदंती नहीं है, डिस्कवरी चैनल की टीम और वैज्ञानिकों का दल इस कुंड के रहस्यों को सुलझाने की कोशिश कर चुके हैं। वह इसकी गहराई तक पता नहीं कर पाए। 

Secrets of Bhimkund - छतरपुर स्थित भीमकुंड के रहस्य 

भीमकुंड की गहराई आज तक पता नहीं लगाई जा सकी। 
भीमकुंड का जल स्रोत क्या है, किसी को पता नहीं। 
भीमकुंड का जल इतना स्वच्छ है कि पानी के अंदर तैरती हुई मछलियां और चट्टानें आप अपनी आंखों से देख सकते हैं। 
पानी में यदि कचरा डालेंगे तो कचरा पानी में घुल जाएगा परंतु भीमकुंड में कचरा डालेंगे तो वह पानी में घुलता नहीं है। उसे आप स्पष्ट रूप से पानी के अंदर देख सकते हैं। 
एशिया महाद्वीप पर यदि कोई भूगर्भीय घटना (भूकंप या तूफान आदि) होने वाली हो तो इस कुंड का जलस्तर बढ़ने लगता है। 
भीम कुंड के जल की तीन बूंदों से किसी भी व्यक्ति की प्यास बुझ जाती है। 
भीम कुंड के जल से स्नान करने पर त्वचा रोग दूर हो जाते हैं। 

BHIMKUND STORY - भीम कुंड की प्राचीन कथा 

कहा जाता है कि जब वनवास के दौरान पांडव यहां से गुजरे तब द्रौपदी को प्यास लगी। कुछ देर विश्राम करने एवं देवी द्रौपदी की प्यास बुझाने के लिए भीम ने धरती को प्रणाम करके गदा से प्रहार किया। भीम की गदा के प्रहार से यह कुंड अस्तित्व में आया। इसीलिए इस कुंड का नाम भीमकुंड पुकारा जाने लगा। स्थानीय नागरिक इसे तीर्थ स्थल मानते हैं। 

HOW TO REACH BHIMKUND CHHATARPUR 

भीमकुंड छतरपुर जिले के बाजना नामक गांव में स्थित है। 
यहां पहुंचने के लिए सड़क मार्ग ही एकमात्र विकल्प है। 
पर्यटकों के ठहरने के लिए उचित प्रबंध है।
यदि आपके पास भी है ऐसे क्षेत्रों की जानकारी तो कृपया फोटो सहित हमें ईमेल करें। हमारा ई-पता तो आपको पता ही होगा editorbhopalsamachar@gmail.com

BHIMKUND DISTANCE

छतरपुर से भीमकुंड की दूरी करीब 78 किलोमीटर है। 
दमोह से भीमकुंड की दूरी करीब 100 किलोमीटर है। 
पन्ना से भीमकुंड की दूरी करीब 121 किलोमीटर है। 
टीकमगढ़ से भीमकुंड की दूरी करीब 95 किलोमीटर है। 
सागर से भीमकुंड की दूरी करीब 110 किलोमीटर है। 
कटनी से भीमकुंड की दूरी 163 किलोमीटर है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!