इंदौर नगर निगम ने भोपाल के 27 डिप्टी कलेक्टरों को नंबर वन की रणनीति सिखाई - MP NEWS

0
इंदौर
। महापौर श्री पुष्पमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा आज आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, म.प्र. भोपाल से परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत इंदौर पधारे 27 सदस्यीय डिप्टी कलेक्टरों के दल के साथ सीटी बस कार्यालय में सौजन्य भेंट की गई।

मुख्य उपस्थिति

इस अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने सभी अधिकारियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रभारी श्री अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, उपायुक्त श्री शैलेश अवस्थी सहित निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इंदौर आगमन पर प्रशिक्षणरत डिप्टी कलेक्टरों के दल को नगर निगम इंदौर द्वारा संचालित स्वच्छता मॉडल की विस्तृत जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दी गई। दल ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्थित प्रक्रिया, घर-घर कचरे के पृथक्करण (सेग्रिगेशन) की पद्धति, स्टार जीटीएस प्लांट के संचालन, सीटी बस कार्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCCS) तथा इंदौर 311 एप के सफल क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की।

महापौर श्री भार्गव ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर का मॉडल पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। यहां नागरिक सहभागिता और तकनीक आधारित समाधान से शहर को लगातार स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष स्थान मिला है।  डिप्टी कलेक्टरों को इंदौर में चल रहे विभिन्न नवाचारों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता का यह मॉडल अन्य जिलों और शहरों के लिए भी अनुकरणीय है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!