MP CORONA: 26 जिलों में खतरे के निशान से ऊपर - UPDATE NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश के 26 जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण खतरे के आंकड़े में प्रवेश कर गया है। आज की रिपोर्ट में मध्य प्रदेश की ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 10.6% दर्ज की गई है। इसका मतलब हुआ कि 100 में से लगभग 11 नागरिक पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। शुरुआत में यह हालात केवल 3 शहरों में थे परंतु आप 26 जिलों में नजर आ रहे हैं।

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 29 MARCH 2021

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 30 मार्च 2021 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
20419 सैंपल की जांच की गई।
133 सैंपल रिजेक्ट हो गए।
18246 सैंपल नेगेटिव पाए गए।
2173 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।
10 मरीजों की मौत हो गई।
1279 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 293179
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 3977
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 273168
30 सितंबर 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 16034

MADHYA PRADESH COVID19 UPDATE NEWS 30 MARCH 2020 

497 नए पॉजिटिव केस के साथ भोपाल में एक्टिव केस की संख्या 4000 के पार (4122) हो गई है। जो इंदौर से 500 से ज्यादा है। 
628 नए पॉजिटिव केस के साथ इंदौर लगातार भोपाल का पीछा करता हुआ दिखाई दे रहा है। 
जबलपुर में आज भी 148 नागरिक संक्रमित पाए गए। 
उज्जैन एवं रतलाम की स्थिति गंभीर हो गई है। यहां एक्टिव केस की संख्या 600 से अधिक हो गई है और शहरी आबादी के हिसाब से यह काफी ज्यादा है।
आज की रिपोर्ट में ग्वालियर, खरगोन, सागर, बैतूल, धार, विदिशा, छिंदवाड़ा, बड़वानी, देवास, सीहोर, खंडवा और राजगढ़ गंभीर स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। 
भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर के अलावा ग्वालियर, खरगोन, सागर, उज्जैन, रतलाम, बैतूल, धार, रीवा, विदिशा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बड़वानी, देवास, मंदसौर, शहडोल, दमोह, सीहोर, खंडवा, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर और बुरहानपुर में कोरोनावायरस की दूसरी लहर स्पष्ट दिखाई दे रही है। 

MP CORONA DISTRICT WISE STATUS LIST 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !