एमपी बोर्ड 10वीं अंग्रेजी रिमेडियल क्लासेस के लिए पीडीएफ जारी
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं हाई स्कूल परीक्षा में अंग्रेजी विषय की मदद के लिए रेमेडियल टीचिंग हेतु मटेरियल तैयार किया गया है। इसकी पीडीएफ फाइल उपलब्ध करा दी गई है।
बताया गया है कि इस मटेरियल को ब्लूप्रिंट के अनुसार उन महत्वपूर्ण पाठ्य वस्तुओं का समावेश करके तैयार किया गया है जो कि प्रभावी शिक्षण एवं विद्यार्थियों के अंग्रेजी विषय में औसत दक्षता विकसित करने में एवं परीक्षा परिणामों में सुधार हेतु लाभकारी सिद्ध होगा।
अर्धवार्षिक परीक्षा में D एवं E ग्रेड के विद्यार्थियों की लिस्टिंग टीचर्स द्वारा कर ली गई होगी। यदि स्कूल में 1 से अधिक सेक्शन है तो स्टूडेंट्स के ग्रेड के आधार पर सेक्शन में विद्यार्थियों को डिवाइड कर दें तथा 1 ग्रेड के विद्यार्थियों को एक सेक्शन में रखें ताकि उनके स्तर के अनुरूप उन्हें पढ़ाया जा सके। MP Board model of remedial classes (english 10th) PDF download करने के लिए यहां क्लिक करें