How to create a new Aadhaar card - नया आधार कार्ड कैसे बनाये ? आवश्यक डॉक्यूमेंट, फॉर्म एवं अपॉइंटमेंट

एल. आर. सेजु थोब 'प्रिंस'.
आज हर योजना का लाभ लेने आपके पास डॉक्यूमेंट होना जरूरी है। और वो है आधार कार्ड। चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो या गैस सब्सिडी या फिर किसी सरकारी योजना का फायदा लेना हो। आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। या यूं कहें कि आधार कार्ड आम आदमी की पहचान बन चुका है । यदि आप के पास आधार कार्ड नहीं है या नया आधार कार्ड बनाना चाहते है तो आज का लेख ध्यान से पढ़े 

आधार कार्ड क्या है ? आधार कार्ड के फायदे 

आधार कार्ड भारत सरकार  द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला 12 अंको वाला पहचान पत्र है। यह अंक की आपकी पहचान है। Aadhar card आपकी पहचान सबसे बडा document बन चुका है। सरकार की हर योजना आधार कार्ड से जुड रही है।
1. आपको आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक है तो Gas subsidy आसानी से मिलने में आसानी होगी ।
2. नया Bank account आप केवल आधार कार्ड होना जरूरी है । 
3. जनधन योजना में केवल आधार के जरिये लाभ ले सकते है ।
4. आधार कार्ड से passport बना सकते है । इस process में police verification बाद में होता है ।
 5. आधार कार्ड से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है । 


आधार कार्ड बनाने के फॉर्म कैसे भरे ?

1. सबसे पहले आप किसी Browser पर जाये! 
2) Browser को open करके uidai.gov.in search करें ।
2. अब आधिकारिक वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा ।
3. होम पज पर My Aadhar click  करें ।
4. अब Book & appointment इस option पर click करें ।
5. अब आपको अपनी city select करनी होगी ।
6. अब आपको Proceed to book appointment simply ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
7. अब आपके सामने 3 ऑप्शन आयेंगे - New Aadhar, Aadhar Update, Manage appointment
यदि आप new aadhar card बनाना चाहते है तो new aadhar पर click करें । मांगी गई पूरी जानकारी भरें।

आधार कार्ड बनाने के लिए अपॉइंटमेंट कैसे ले -

यदि आप Appointment लेना चाहते है तो आपको अपने शहर का नाम, appointment type डालनी होगी और फिर से 3 option fill करने है ।

1. आपकी Personal Details भरे - 
इस फॉर्म में आपको अपनी निजी जानकारी फिल करे । ID proof भी इसमें डालना है । यहा पर आपको जिसका आधार कार्ड बनाना हो उसके Details fill करने है ।

2. Appointment date and time 
इस पेजपर आपको यह चुनना है कि आप कब जा सकते है आधार सेवा केंद्र में ।

3. Appointment Details -
आपने जो भी appointment details दिये होंगे । वही इस पेज पर दिखेंगे । अगर यहा कोई गलती हो गई होतो आप back में जाकर उसे ठिक कर सकते है । अपनी निजी जानकारी भर कर Submit बटन पर क्लिक करें ।
उसके बाद Generate application form के पास CLICK  HERE ऑप्शन पर क्लिक करें ।

फिर आपको Aadhaar Enrolment form show करेगा । उसमें आपको पुरे details दिखेंगे जो आपने fill करे । इस form के corner  पर प्रिंट आउट ऑप्शन पर क्लिक करके उसकी Print निकाल ले है । आधार सेवा केंद्र पर जाते वक्त प्रिंट आउट को साथ लेकर जाए । याद रखे की जो भी appointment में date और time है । उसी दिन और उसी टाइम पर आप जाना हैं फिर  आपका form accept करेंगे ।

आधार कार्ड बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट 

● जन्म प्रमाण पत्र
● फ़ोटो एवं एड्रेस प्रूफ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !