Delhi forest department toll free helpline number - दिल्ली वन विभाग का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली।
यदि कहीं बिना अनुमति के अवैध रूप से पेड़ों की कटाई हो रही है जंगली जानवर जंगल से निकलकर शहर के अंदर घुस आया है। इस तरह की जानकारियां देने के लिए आपको वन विभाग के ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा। आप सिर्फ एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके इसकी सूचना दे सकते हैं।

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के वन एवं वन्य जीव विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में वन एवं वन्य जीव विभाग की एक ग्रीन हेल्पलाइन 1800118600 चल रही है। इसके अलावा डिपार्टमेंट एक मोबाइल एप्लीकेशन भी शुरू करने जा रहा है।

इसके अलावा अगर कहीं प्रवासी पक्षी डेरा डालते नजर आएं या कहीं पर्यावरण और प्रकृति से जुड़ा कुछ नया देखें तो इसकी जानकारी भी एप पर साझा कर सकेंगे। इस प्रक्रिया से न केवल हर मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी बल्कि विभाग को भी अपना डेटा बेस तैयार में मदद मिलेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!