GWALIOR में SDM का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त - MP NEWS

Bhopal Samachar
ग्वालियर
। अनुविभागीय अधिकारी भितरवार कार्यालय में रीडर राजेंद्र सिंह परिहार को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस का दावा है कि उन्होंने एसडीएम के रीडर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वह एक किसान से नामांतरण के बदले ₹2000 की रिश्वत ले रहा था। आरोपी कर्मचारी राजेंद्र सिंह परिहार के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी कानून के तहत कार्रवाई की गई है।

नियमानुसार नामांतरण भी नहीं कर रहे थे, बोले रिश्वत के बिना काम नहीं होगा

डबरा के जवाहरगंज निवासी किसान नारायण सिंह कोमल की 5 बीघा जमीन थी, जिसे अपने बेटे के नाम नामातंरण कराने के लिए उन्होंने भितरवार SDM कार्यालय में आवेदन किया था। भू-अभिलेख में इन्द्राज न करते हुए SDM कार्यालय में पदस्थ रीडर राजेन्द्र सिंह परिहार ने काम अटका रखा था। वह किसान को परेशान कर रहा था। जब किसान ने उससे काम नहीं होने का कारण पूछा तो रीडर राजेन्द्र सिंह द्वारा किसान को बताया गया कि वरिष्ठ अफसरों को पैसा पहुंचाना पड़ता है, इसलिए 2 हजार रुपए दिए बिना काम नहीं होगा। 

एसडीएम ऑफिस में हुई छापामार कार्रवाई और गिरफ्तारी

परेशान होने के बाद पीड़ित नारायण सिंह ने मामले की शिकायत लोकायुक्त एसपी संजीव सिन्हा से की। इस पर उन्होंने SDM के रीडर की रिकॉर्डिंग करने के लिए कहा। किसान ने रिकॉर्डर में पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर दे दी। इसके बाद सोमवार को लोकायुक्त टीम ने डीएसपी प्रद्युम्न पाराशर के नेतृत्व में SDM के रीडर की घेराबंदी की। एक टीम को किसान के साथ दो हजार रुपए लेकर SDM कार्यालय पहुंचाया। जैसे ही बाबू ने दो हजार रुपए लिए, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। 

लोकायुक्त पुलिस को देखा तो रुपए फेंक कर भागा

जैसे ही SDM के रीडर राजेन्द्र सिंह परिहार की नजर लोकायुक्त पुलिस पर पड़ी। उसने किसान से लिए रुपए फेंके और दौड़ लगा दी, लेकिन गेट पर तैनात खड़ी टीम ने उसे पकड़ लिया और अंदर लाकर कार्रवाई शुरू कर दी। पकड़े जाने के बाद रीडर सिर झुकाकर बैठा रहा। लोकायुक्त ने कैमिकल लगे 2 हजार रुपए निगरानी में लिए। आरोपी रीडर के हाथ पानी में धुलाए तो पानी गुलाबी हो गया। गवाहों के सामने दस्तावेज जब्त कर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है।

पेपर में पढ़ा था रिश्वत मांगे तो लोकायुक्त को सूचना दें

फरियादी नारायण सिंह ने बताया कि उसकी जमीन बेटे के नाम करने के मामले में आरोपी रिश्वत मांग रहा था, जबकि उसका काम एक नंबर में था। कहीं कोई कमी नहीं थी। उसके बाद भी वह रिश्वत क्यों दे। बाबू आए दिन कोई न कोई बहाना बनाकर फाइल अटकाए हुए था। कुछ दिन पहले ही एक न्यूज पेपर में पढ़ी थी कि रिश्वत मांगने वालों को लोकायुक्त सबक सिखाती है। इसके बाद लोकायुक्त में शिकायत करने की ठानी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!