GUY नया LED बल्ब मात्र ₹10 में - ग्राम उजाला योजना

Bhopal Samachar
0
नई दिल्ली।
भारत सरकार ने ग्राम उजाला योजना के पहले चरण की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत नया एलईडी बल्ब मात्र ₹10 में मिलेगा। इतना ही नहीं इस बल्ब की 3 साल की वारंटी भी होगी। योजना का लाभ उठाने के लिए पुराना फिलामेंट वाला बल्ब जमा कराना होगा।

सरकार ने ग्राम उजाला योजना की शुरुआत विभिन्न ग्रामीण इलाकों में पांच जिलों में की है। इनमें आरा (बिहार),वाराणसी (उत्तर प्रदेश), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), नागपुर (महाराष्ट्र) और पश्चिमी गुजरात के गांव शामिल हैं। इस योजना की शुरुआत गर्वनमेंट कंपनी ईईएसएल की ब्रांच कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ने की है। इसमें ग्रामीणों को 7 और 12 वॉट के पांच बल्ब दिए जाएंगे। 

योजना के शुरुआत के मौके पर सीईएसएल ने कहा कि उपभोक्ताओं को उच्च क्षमता वाले बल्ब बेहद किफायती दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे बिजली की खपत व खर्च में कमी देखने को मिलेगी। वहीं एलईडी बल्ब का इस्तेमाल बढ़ने से कार्बन उत्सर्जन घटेगा और पर्यावरण स्वच्छ बनेगा। ईईएसएल के एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन सौरभ कुमार ने कहा कि उजाला योजना की पहुंच हर गांव तक नहीं हो सकी, क्योंकि ग्रामीण हर एलईडी बल्ब के लिए 70 रुपये नहीं देना चाह रहे थे। ग्राम उजाला योजना के तहत वे 10 रुपये में एलईडी बल्ब ले सकेंगे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!