CMO तिवारी सस्पेंड, कोठारी DG विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद नियुक्त - MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग कमिश्नर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। इधर मध्यप्रदेश शासन ने डॉक्टर अनिल कोठारी को एम॰पी॰ काउंसिल ऑफ़ साइंस & टेक्नोलॉजी (M.P. Council Of Science & Technology) का डायरेक्टर जनरल अप्वॉइंट किया है। 

दिनेश कुमार तिवारी सीएमओ मैहर सस्पेंड

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने शासकीय कार्यो में लापरवाही पर नगरपालिका परिषद मैहर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिनेश कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास रीवा रहेगा।

डॉ. अनिल कोठारी महानिदेशक, मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद नियुक्त

राज्य शासन ने सेंटर फॉर यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट, ट्रेनिंग एण्ड कॉर्पोरेट अफेयर्स राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संचालक डॉ. अनिल कोठारी को महानिदेशक, मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के पद पर नियुक्त किया है। महानिदेशक के पद पर नियुक्ति के बाद डॉ. कोठारी को विश्वविद्यालय के कुलपति के समान वेतन तथा अन्य भत्ते देय होंगे। उन्हें परिषद के सेवा नियमों के अनुसार वाहन, आवास एवं अन्य सुविधाएँ देय होंगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });