BARWANI में कलेक्टर को जवाब ना देने वाला अधिकारी सस्पेंड, दूसरे को निलंबन का नोटिस - MP NEWS

बड़वानी
। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने आज एक आपूर्ति अधिकारी भोला मंडलोई को सस्पेंड कर दिया है जबकि दूसरे भूरमल बामने को निलंबन का नोटिस जारी किया है। भोला मंडलोई पर आरोप है कि वो अपने कार्यालय में नहीं मिलते थे और जब कलेक्टर ने नोटिस जारी करके जवाब मांगा तो वह भी नहीं दिया। 

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भोला मण्डलोई सस्पेंड

कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिले के विकासखण्ड पाटी के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भोला मण्डलोई को निरन्तर अपने मुख्यालय से अनुपस्थित रहने, कारण बताओं सूचना पत्र का जवाब नहीं देने पर जहॉ तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय उपखण्ड कार्यालय सेंधवा नियत किया गया है।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बड़वानी भूरमल बामने को नोटिस जारी

इसी प्रकार कलेक्टर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बड़वानी भूरमल बामने को भी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर शोकाज नोटिस जारी कर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के आदेश दिये है। अन्यथा की स्थिति में कठौर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!