ASHOKNAGAR में पंचायत सचिव सस्पेंड, NYK राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों की सिलेक्शन एवं वेटिंग लिस्ट

अशोकनगर
। सीईओ जिला पंचायत श्री बी.एस.जाटव द्वारा जनपद पंचायत चंदेरी के ग्राम पंचायत सिंहपुरचाल्‍दा के सचिव भावसिंह लोधी को शासन की राशि का दुरूपयोग एवं पंचायत के खाते से फर्जी तरीके से राशि आहरण करने पर तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्‍यालय जनपद पंचायत ईसागढ़ नियत किया गया है।

NYK राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों की सिलेक्शन एवं वेटिंग लिस्ट

अशोकनगर। नेहरु युवा केंद्र अशोकनगर द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों का साक्षात्कार 05 मार्च 2021 को किया गया। जिसमे चारों विकासखण्डो में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक के रूप में कार्य करने के लिय चयनित व प्रतीक्षारथ प्रतिभागी निम्नानुसार है। 

कार्यालीन कम्पूटर हेतु मृदुल श्याम दुबे पुत्र श्री विवेकानद दुबे चयनित, विवेकानंद पुत्र श्री कन्हैया राम चयनित, कु.रक्षा चौहान पुत्री श्री दौलत सिंह चौहान प्रतीक्षारत, कु.प्रियंका श्रीवास्तव पुत्री श्री विजय श्रीवास्तव प्रतीक्षारत, पुनीत शर्मा पुत्र श्री ब्रजमोहन शर्मा प्रतीक्षारत, नितेश रघुवंशी पुत्र श्री महावीर सिंह रघुवंशी प्रतीक्षारत है।

विकासखण्‍ड अशोकनगर से अभिषेक पुत्र श्री प्राण सिंह चयनित, रितिक रघुवंशी पुत्र श्री शिवकुमार रघुवंशी चयनित, कु. शिवानी कौशल पुत्री श्री महेश कौशल प्रतीक्षारत, शुभम रघुवंशी पुत्र श्री रामकृष्ण रघुवंशी प्रतीक्षारत, कु. बालकुमारी सिरसे पुत्री श्री बद्रीप्रसाद सिरसे प्रतीक्षारत, पवन जाटव पुत्र श्री भोलाराम जाटव प्रतीक्षारत है।

विकासखण्‍ड चंदेरी से अजय कोली पुत्र श्री हरगोविंद कोली चयनित, नितेश रजक पुत्र श्री नंदुलाल रजक चयनित, मोहमद राशिद खान श्री मोह.अज़िज़ खान प्रतीक्षारत, कु. आशा लोधी पुत्री श्री लखन सिंह लोधी प्रतीक्षारत, कु. दीक्षा कोली पुत्री श्री आशाराम कोली प्रतीक्षारत, महेंद्र विश्वकर्मा पुत्र श्रीजगदीश विश्वकर्मा प्रतीक्षारत है।

विकासखण्‍ड मुंगावली से पवन कुमार पाल पुत्र श्री चन्द्रभान सिंह पाल चयनित, श्रीमती शुमन यादव पुत्री श्री अमर सिंह यादव चयनित, अरविन्द्र कुमार लोधी पुत्र श्री जगन्नाथ सिंह लोधी प्रतीक्षारत, रामराज पुत्र श्री बल्तिरम प्रतीक्षारत, भारत यादव पुत्र श्री जसवंत यादव प्रतीक्षारत, रामकुमार गुर्जर पुत्र श्री इमरत सिंह प्रतीक्षारत है।

विकासखण्‍ड ईसागढ़ से जानकीलाल अहिरवार पुत्र श्री भरोसा अहिरवार चयनित, जीतेन्द्र राठोर पुत्र श्री हरगोविंद राठोर चयनित, जसवंत जाटव पुत्र श्री रमेश जाटव प्रतीक्षारत, दिलीप दैलवार पुत्र श्री चिरोंजी लाल दैलवार प्रतीक्षारत, शुभम रघुवंशी पुत्र श्री बाबू सिंह रघुवंशी प्रतीक्षारत, शिवकुमार कुशवाह पुत्र श्री चन्द्रभान सिंह प्रतीक्षारत है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!