Android phone की स्पीड कैसे बढ़ाएं

Android Phone Users के साथ अधिकतर फोन के Slow रहने की समस्या रहती है। अगर आपके smart phone की speed भी काफी कम हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप इन आसान Steps को Follow करके अपने smartphone को  Superfast बना सकते है। तो Steps कुछ इस तरह है -

1. Cached Data( कैश डेटा) को डिलीट करें - 

Cached में वो डाटा होते है जिनका आप इस्तेमाल कर चुके है । लगातार यूज़ करने से स्पेस भर जाता है इसलिए फोन की स्पीड कम हो जाती है । -
1. smart phone की setting में जाना होगा।
2. About phone option पर टच करें।
3. Storage option का चयन करें।
4. Cached Data option पर click करके clear कर दीजिए।

2. Animation को Disable करें

1. इसके लिये आप About Phone option में जायें।
2. अब Version option को 7 बार Tap करना है।
3. इससे आपका smart phone Developer Mode में चला जायेगा।
4. अब आपको additional setting में जाना होगा।
5. यहा पर आपको Developer option दिखाई देगा।
6. आप Scroll Down किजिये।
7. Animation के 3 ही option को बंद ( Off ) कर दिजिये । Animation Disable हो जायेगा।

3. अनावश्यक Apps को हटा दे -

आवश्यकता से अधिक Apps होने से मोबाइल की स्पीड slow हो जाती है । इसलिए जरूरी है कि Apps को  uninstall करें -
1. आप इसके लिये Apps option में जायें।
2. Manage Apps पर click करें।
3. वहा आपके mobile में install  सारी Apps दिख जायेंगे।
4. जो भी App आपके काम नहीं आ रहीं है।
5. उन App पर Tap कीजिए । जिसे एप डिलीट हो जाएंगे।

4. अनावश्यक Widgets को हटाये

1. आपके Home Screen पर काफी Widgets होती है।
2. ये आपके mobile को Slow करती है।
3. जरुरत ना होने पर इनको Delete करना बेहतर है।

5. Cleaner For Android App यूज़ करे -

Smart phone को Fast करने के लिये cleaner for Android एक बेहतरीन विकल्प है । इसे आप तो Playstore से Download कर सकते है । इस App की help आप एक ही click में अपनी सारी app हटा सकते है । साथ ही साथ आपके phone की सारी Duplicate file Cleaner for Android के जरिये आसानी से हटाई जा सकती है।

6.  Google Chrome को Light Mode में चलायें -

इसके लिये Google  Chrome पर Top Right Corner पर स्थित 3 Dots पर click करें ।यहा Scroll down करने पर light mode दिखेगा । अगर यह option बंद है तो इसे On कर दिजिये । अगर आप किसी App को Uninstall करना चाहते है तो यह भी इस App की मदद से आसानी से हो सकता है । इन आसान सी Tricks को Follow करते ही आपका फोन पहले की तरह Superfast हो जायेगा। (एल. आर. सेजु थोब 'प्रिंस')

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !