देवास। संजय नगर के पास रॉयल इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में रविवार सोमवार की दरमियानी रात अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान कई विस्फोट हुए और गैस का गुबार आसमान की तरफ उठता हुआ दिखाई दिया। इसके कारण लोगों में काफी दहशत है। आसपास के लोग इलाका खाली करके भाग गए हैं। फायर बिग्रेड के 14 वाहन आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक केमिकल जैन कालिया फैक्ट्री के समीप रॉयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग के साथ ही कई विस्फोट हुए और गैस का गुबार हवा में उठने लगा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन, नगर निगम सहित बैंक नोटप्रेस एवं इंदौर की दो दमकल सहित करीब 14 दमकल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
भीषण आगजनी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब 11:00 बजे से आग जल रही है। रेस्क्यू टीम ने फैक्ट्री के अंदर से 5 लोगों को सुरक्षित निकाला। देवास एसडीएम, कमिश्नर सहित पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा।
16 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here