भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सेवानिवृत्त आईएएस श्री अजय शर्मा को नगरपालिक निगम भोपाल के आम निर्वाचन-2021 की मतदाता-सूची के संबंध में प्राप्त शिकायतों एवं ज्ञापनों की जाँच के लिये प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि श्री शर्मा नगरपालिक निगम भोपाल की मतदाता-सूची का पर्यवेक्षण एवं गहन जाँच 18 से 20 फरवरी तक कर तीन दिवस में जाँच प्रतिवेदन आयोग को देंगे।
कांग्रेस ने शिकायत की थी कि प्रत्याशी का नाम ही काट दिया
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पिछले दिनों मतदाता सूची में गड़बड़ी की कई शिकायतें की। एक शिकायत में कांग्रेस ने बताया कि जिस कार्यकर्ता को वह नगर निगम चुनाव में पार्षद पद का प्रत्याशी बनाने वाले हैं, साजिश के तहत उसका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है।