ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर में भ्रष्टाचार और उसे छुपाने की कोशिशों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राज्य सूचना आयुक्त डीपी अहिरवार ने ग्वालियर नगर निगम के 3 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आरोप है कि तीनों ने मिलकर सूचना के अधिकार के तहत गलत जानकारी दी।
भवन शाखा से जुड़े मामलाें में सूचना के अधिकार में सही जवाब नहीं देने पर राज्य सूचना आयुक्त डीपी अहिरवार ने पूर्व कार्यालय अधीक्षक सुभाष गुप्ता, पूर्व आवक लिपिक गंगाराम मेहता एवं भवन अधिकारी पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।
भवन शाखा में सूचना का अधिकार लगाने के बाद जानकारी नहीं दिए जाने पर अपीलार्थी ने अपील की थी। इसके बाद जानकारी देने के लिए लोक सूचना अधिकारी ने आदेश किया, लेकिन कार्यालय अधीक्षक ने जानकारी के लिए गलत भवन अधिकारी को मामला भेजा दिया। इस कारण सही जवाब नहीं दिया जा सका।