REET RECRUITMENT 2021 की घोषणा, टीचर भर्ती का नोटिफिकेशन कब आएगा, संभावित तारीख मिली

राजस्थान सरकार जल्द ही 282 सरकारी स्कूलोँ में 32000 ग्रेड 3 टीचर्स की भर्ती करने जा रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसकी पुष्टि की है। शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 4 जनवरी को फेसबुक पर हुई प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इसकी सूचना दी है। यह एक योग्यता परीक्षा है जिसको पास करने के बाद उम्मीदवार टीचर भर्ती के लिए योग्य हो जाएंगे।

राजस्थान टीचर भर्ती का नोटिफिकेशन कब आएगा

REET 2021 ( राजस्थान एंटरेंस एलिजिबिलिटी टीचर्स टेस्ट 2021) के लिए ऑनलाइन फॉर्म 11 जनवरी 2021 से 8 फरवरी 2021 तक भरे जाना है तथा परीक्षा दिनांक 25 अप्रैल 2021 को आयोजित होगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जून-जुलाई में टीचर भर्ती का नोटिफिकेशन आ जाएगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 14 अक्टूबर 2020 को 31000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी जो कि अब बढकर 32000 हो चुकी है। उन्होंने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से से यह जानकारी दी थी। इस भर्ती के बाद राजस्थान सरकार 881.61 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च करेगी जिससे करीब 16 लाख विद्यार्थियों को शिक्षा मिलेगी। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !