MPPSC MAINS: आवेदन प्रक्रिया शुरू, 4 नहीं 8 सेंटरों पर होगी परीक्षा - HINDI NEWS

भोपाल
। MP Public Service Commission (MPPSC) Indore ने स्टेट सिविल सर्विस एग्जाम 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिनांक 11 जनवरी 2021 से कैंडिडेट एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट (mppsc.nic.in) पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

MPPSC MAINS 2019 EXAM SCHEDULE 

लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्यसेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 21 मार्च 2021 से 26 मार्च, 2021 तक किया जाएगा। परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक होगी, लेकिन निंबध का पेपर 10 बजे से लेकर 12 बजे तक होगा। सभी पेपर लगातार होंगे। 21 मार्च 2021 से लेकर 24 मार्च 2021 तक चारों सामान्य अध्ययन के पेपर्स की परीक्षा होगी। इसके बाद 25 मार्च 2021 को सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी जबकि 26 मार्च, 2021 को अंतिम व हिंदी निबंध लेखन की परीक्षा।

चार नहीं 8 सेंटरों पर होगी एमपीपीएससी परीक्षा

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा केंद्रों की संख्या 4 से बढ़ाकर आठ कर दी है।इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना व शहडोल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से रतलाम, सतना, शहडोल और छिंदवाड़ा नए सेंटर्स हैं। 

MPPSC MAINS 2019 EXAM का RESULT कब आएगा

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के कैलेंडर के मुताबिक मुख्य परीक्षा मार्च, 2021 में होगी और इसका रिजल्ट जून-जुलाई 2021 तक आएगा। इसकी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जनवरी, 2020 में किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 21 दिसंबर 2020 को आया था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!