वन विभाग मध्य प्रदेश: आज की सभी प्रमोशन एवं ट्रांसफर लिस्ट - MP FOREST DEPT TRANSFER and PROMOTION LIST

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के वन विभाग मंत्रालय ने भारतीय वन सेवा एवं राज्य वन सेवा के अधिकारियों की प्रमोशन एवं ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है। समाचार लिखे जाने तक प्राप्त आदेश एक साथ प्रकाशित कर रहे हैं।

डॉ. धर्मेंद्र वर्मा- एपीसीसीएफ प्रशासन दो -एपीसीसीएफ राज्य वन विकास निगम
राकेश कुमार यादव- एपीसीसीएफ राज्य वन विकास निगम- एपीसीसीएफ प्रशासन-एक
रमेश श्रीवास्तव- एपीसीसीएफ प्रशासन-एक- एपीसीसीएफ निगरानी एवं मूल्यांकन
महेंद्र सिंह धाकड़- एपीसीसीएफ निगरानी एवं मूल्यांकन- एपीसीसीएफ प्रशासन-दो
शशि मलिक- एपीसीसीएफ कार्य आयोजन आंचलिक इंदौर- एपीसीसीएफ सह पदेन सीएफ ग्वालियर
बीएस अन्न्गिेरी- एपीसीसीएफ सह पदेन सीएफ ग्वालियर- एपीसीसीएफ कार्य आयोजन आंचलिक इंदौर
कमलिका मोहंता- क्षेत्र संचालक वन विहार नेशनल पार्क भोपाल- सीसीएफ उज्जैन वृत्त
अजय कुमार यादव- सीसीएफ उज्जैन वृत्त- क्षेत्र संचालक वन विहार नेशनल पार्क भोपाल
हरिशंकर मोहंता- सीसीएफ एवं सचिव वन- सीसीएफ इंदौर वृत्त
आरपी राय- सीसीएफ छतरपुर वृत्त- सीसीएफ होशंगाबाद वृत्त
वायपी सिंह- सीसीएफ शिवपुरी वृत्त- क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी

सीएम निनामा- सीसीफ इंदौर वृत्त- संचालक सिंह परियोजना ग्वालियर
एपीएस सेंगर- वनमंडल अधिकारी टीकमगढ़ सा. वनमंडल- वनमंडल अधिकारी कार्य आयोजना बालाघाट
एसकेएस तिवारी- वनमंडल अधिकारी छिंदवाड़ा उत्पादन- वनमंडल अधिकारी दक्षिण सिवनी सा. वनमंडल
अनुराग कुमार- वनमंडल अधिकारी सिवनी उत्पादन- वनमंडल अधिकारी छतरपुर सा. वनमंडल
मयंक चांदीवाल- वनमंडल अधिकारी पश्चिम बैतूल सा.- वनमंडल अधिकारी गुना सा.
एसएम प्रीथा- वनमंडल अधिकारी बैतूल उत्पादन- वनमंडल अधिकारी पश्चिम बैतूल सा.
अधर गुप्ता- वनमंडल अधिकारी अनूपपुर सा.- वनमंडल अधिकारी उत्तर शहडोल सा.
मोहित सूद- प्रशिक्षु उप वनमंडल अधिकारी बालाघाट सा.- वनमंडल अधिकारी उमरिया सा.
अजय कुमार पांडे- वनमंडल अधिकारी हरदा उत्पादन- वनमंडल अधिकारी रायसेन सा.
एमएस श्रीवास्तव- उप वन संरक्षक राज्य वन विकास निगम बालाघाट- उप वनमंडल अधिकारी शिवपुरी सा.

दिनेश राजौरा- उप वनमंडल अधिकारी शिवपुरी सा.- अनुदेशक वन विद्यालय झाबुआ
शीतला प्रसाद शाक्य- उप वनमंडल अधिकारी टीकमगढ़ सा.- सहायक वनसरंक्षक अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त ग्वालियर
सुनील कुमार गुप्ता- सहायक वन संरक्षक अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त ग्वालियर- अनुदेशक वन विद्यालय बालाघाट
विजय मौरे- प्रशिक्षु सहायक वनसंरक्षक पीसीसीएफ कार्यालय- उप वनमंडल अधिकारी सारणी सा. उत्तर बैतूल
तरुण कुमार डेहरिया- प्रशिक्षु संलग्न अधिकारी वनवृत्त शहडोल- संलग्न अधिकारी उत्तर शहडोल सा.
ओमकार सिंह मर्सकोले- अधीक्षक सिंघौरी अभयारण्य औबेदुल्लागंज सा. वनमंडल- सहायक संचालक पिपरिया उप वनमंडल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व
लोकेश निरापुरे- सहायक संचालक पिपरिया उप वनमंडल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व- अनुदेशक रेंजर कॉलेज बालाघाट

केबी गुप्ता- उपवनमंडल अधिकारी बक्सवाहा सा. वनमंडल छतरपुर- अनुदेशक वन विद्यालय शिवपुरी
विजय कुमार गुप्ता- उप वनमंडल अधिकारी सा. सेंधवा वनमंडल- उप वनमंडल अधिकारी सा. बड़वाह वनमंडल
सुदेश महिवाल- उपवनमंडल अधिकारी पश्चिम कालीभीत उत्पादन वनमंडल खंडवा -- उप वनसंरक्षक राज्य वन विकास निगम बालाघाट
माधव सिंह मोर्य- उप वनमंडल अधिकारी सा. बड़वाह वनमंडल- उप वनमंडल अधिकारी सात्र सबलगढ़ वनमंडल मुरैना

प्रमोशन लिस्ट
डीके पालीवाल- सीएफ गुना- सीसीएफ शिवपुरी वृत्त
राजीव मिश्रा- सीएफ कार्यआयोजना शहडोल- सीसीएफ कार्यआयोजना शहडोल
महेंद्र सिंह सिसौदिया- प्रभारी सीसीएफ खंडवा वृत्त- सीसीएफ खंडवा वृत्त
लखनलाल उइके- सीएफ कार्य आयोजना जबलपुर- सीसीएफ कार्य आयोजना जबलपुर
अनिल कुमार सिंह- सीएफ कार्य आयोजना बैतूल- सीसीएफ कार्य आयोजना बैतूल
बृजेंद्र झा- सीएफ कार्य आयोजना होशंगाबाद- सीसीएफ कार्य आयोजना होशंगाबाद
शिवसिंह उद्दे- सीएफ कार्य आयोजना सिवनी- सीसीएफ कार्य आयोजना सिवनी
प्रीतमपाल टिटारे- सीएफ दक्षिण सिवनी सामान्य वनमंडल- सीसीएफ छतरपुर वृत्त

अतुल कुमार मिश्रा- अपर सचिव वन- सीसीएफ कार्य आयोजना भोपाल एवं ओएसडी
राखी नंदा- वनमंडल अधिकारी नौरादेही- सीएफ कार्य आयोजना छतरपुर
राजेश कुमार खरे- वनमंडल अधिकारी रायसेन सा.- सीएफ कार्य आयोजना छिंदवाड़ा
संजीव झा- वनमंडल अधिकारी छतरपुर सा.- सीएफ कार्य आयोजना ग्वालियर
राजेश कुमार राय- वनमंडल अधिकारी सा. सतना- सीएफ सतना सा.
रमेश गनावा- वनमंडल अधिकारी सीहोर सा.- सीएफ सीहोर सा.
मस्तराम बघेल- वनमंडल अधिकारी खंडवा सा.- सीएफ खंडवा सा.
लालजी मिश्रा- वनमंडल अधिकारी होशंगाबाद सा.- सीएफ होशंगाबाद सा.

नौ अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान
भारतीय वन सेवा के 2008 बैच के एचएस मिश्रा, आरसी विश्वकर्मा, अजय कुमार पांडे, सुरेंद्र कुमार सिंह, आदर्श श्रीवास्तव, कमल अरोरा, पीएन मिश्रा, नरेश सिंह यादव, डॉ. शैलेंद्र कुमार गुप्ता को एक जनवरी 2021 से प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया गया है।

कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड वेतनमान
राज्य शासन ने 2012 बैच के आइएफएस अधिकारियों संजय कुमार चौहान, बृजेंद्र श्रीवास्तव, प्रियांशी सिंह राठौर, झितिज कुमार, लवित भारती और महेंद्र प्रताप सिंह को जनवरी 2021 से कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड वेतनमान दिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!