ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में भवन निर्माण के लिए 40 लाख रुपये का लोन मंजूर होने का झांसा देकर बिजली कंपनी के एसडीओ से पांच लाख रुपये की ठगी हुई है। यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
विंडसर हिल्स निवासी नसीर अली बिजली कंपनी में एसडीओ हैं। वह वर्तमान में भिंड जिले में पदस्थ हैं। नसीर के मोबाइल पर 13 अप्रैल 2020 को कॉल आया। कॉलर ने अपना नाम रमन गौतम बताते हुए पूछा- आपको होम लोन या पर्सनल लोन की आवश्यकता तो नहीं हैं। नसीर ने घर लेने के लिए 40 लाख रुपये के लोन की आवश्यकता बताई।
कॉलर ने उसके बाद नसीर की बात अपने अधिकारी अजय, राजीव सक्सेना व निशी से कराई। इन लोगों ने लोन के लिए आनलाइन फार्म भेजकर रुपये मांगे। उससे फाइल चार्ज, सिक्योरिटी मनी व बीमा के नाम पर अपने खातों में पांच लाख रुपये जमा कराने के बाद मोबाइल आफ कर लिए। ठगों द्वारा बजाज एलांयस कंपनी के नाम से भेजे गए सभी दस्तावेज कूट रचित निकले।
26 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here