INDORE: नवविवाहिता लापता, थाने में हंगामा किया - MP NEWS

NEWS ROOM
इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के आजाद नगर थाने में गुरुवार दोपहर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया। इनका कहना था कि महज 25 दिन पहले जो हमारे घर पर दुल्हन बनकर आई थी, उसे तीन लोग ले गए है। परिजनों ने थाने का घेराव किया और धरने पर बैठ गए। 

CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस इस दुल्हन को तलाश रही है। आजाद नगर सीएसपी आलोक सिंह के अनुसार 5 दिसंबर को मूसाखेड़ी निवासी 24 वर्षीय दुल्हन घर से लापता हो गई थी। मामले में पुलिस परिजनों द्वारा दिए गए CCTV और कॉल डिटेल के आधार पर दुल्हन को तलाश रही है। तीन दिन बाद भी दुल्हन का पता नहीं चलने पर परिजन थाने में जानकारी लेने पहुंचे थे। परिजन का आरोप है कि आमिर नामक युवक उसे अपने साथ लेकर गया है। परिजनों के अनुसार दुल्हन खुडैल की रहने वाली है। 

11 दिसंबर को उसकी शादी मूसाखेड़ी में हुई थी। 5 जनवरी को वो अपने ससुराल से चिड़ियाघर घूमने जाने का कहकर निकली थी। वो शाम को अपनी सहेली के साथ जू से घर लौटी थी। इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक कॉल आया और वो उसी हालत में फिर से बाहर निकल गई। रात तक घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश कर थाने पर गुमशुदगी दर्ज करवाई। अपने स्तर पर हमने पड़ताल की तो क्षेत्र में लगे CCTV में कार सवार कुछ लोग कैद हुए, जिनके साथ दुल्हन गई है। हमें शक है कि आमिर नामक युवक ही उसे बहला फुसला आकर ले गया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!