मध्य प्रदेश वन विभाग: ACF और फॉरेस्ट रेंजर की भर्ती परीक्षा - MP NEWS

Bhopal Samachar
0
इंदौर
। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट मध्यप्रदेश में रिक्त असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट और फॉरेस्ट रेंजर की भर्ती परीक्षा के लिए मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दोनों पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 11 जनवरी 2021 से शुरू होगी एवं आवेदन की लास्ट डेट 10 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है। नोटिफिकेशन (PDF) पढ़ने एवं DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें:-

महत्वपूर्ण तारीखें-

एमपी राज्य वन सेवा परीक्षा संबंधी विज्ञापन जारी होने की तारीख: 28 दिसंबर 2020
राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 11-01-2021 दोपहर 12:00 बजे
राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि और शुल्क का भुगतान: 10-02-2021 दोपहर 12:00 बजे
ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की तिथि: 15-01-2021 से 12-02-2021
एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: 11-04-2021
राज्य वन सेवा प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख: 06-04-2021 से 10-04-2021 तक 
विज्ञापन संख्या: 04/2020/28.12. 2020

सहायक वन संरक्षक {Assistant Conservator of Forest} वेतनमान एवं शैक्षणिक योग्यता

वेतनमान: रुपये 56.100-1,77,500/- तथा राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार मंहगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे। 
अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निम्न विषयों में से कम से कम एक के साथ विज्ञान अथवा इंजीनियरिंग में स्नातक (या समकक्ष) होना चाहिये :- प्राकृतिक विज्ञान (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, प्राणि शास्त्र) गणित, सांख्यिकी. भू-विज्ञान, कृषि, पर्यावरण विज्ञान, वानिकी, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान (वैटिनरी साइंस), कम्प्यूटर एप्लीकेशन/साइंस, इंजीनियरिंग (कृषि/ रसायन/ सिविल कम्प्यूटर। इलेक्ट्रिकल /इलेक्ट्रानिक्स /मैकेनिकल) में स्नातक उपाधि धारण करता हो, या समतुल्य विदेशी अर्हता धारण करता हो, परन्तु विशुद्ध गणित या सांख्यिकी के साथ स्नातक की दशा में उसने हायर सेकेन्ड्रीमेट्रीकुलेशन या समतुल्य परीक्षा में निम्नलिखित विषयों में से कोई एक विषय लिया हो:1. जीव विज्ञान 2. भौतिक शास्त्र 3. रसायन शास्त्र 

वन क्षेत्रपाल {Forest Ranger} वेतनमान एवं शैक्षणिक योग्यता 

वेतनमान: रुपये 36200-114800/- तथा राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार मंहगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे। 
उम्मीदवार के पास भारत में मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से विज्ञान/ यांत्रिकी/ कृषि/वानिकी में स्नातक उपाधि अथवा समतुल्य विदेशी अर्हता होनी चाहिए तथा (2) उसने स्नातक उपाधि में निम्नलिखित में से कम से कम एक विषय लिया हो:भौतिक शास्त्र/ रसायन शास्त्र प्राणी शास्त्र वनस्पति शास्त्र भू-गर्भ शास्त्र /गणित / सांख्यिकी । वानिकी कृषि । उद्यानिकी / यांत्रिकी (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रीकल केमिकल / इलेक्ट्रानिक्स /कंम्प्यूटर) इसके साथ ही शारीरिक मापदण्ड तथा शारीरिक क्षमता परीक्षण के प्रावधानों को पूर्ण करना होगा। 

नोट: राज्य सेवा तथा वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स एक ही कॉमन ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते वे पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!