अमेरिका में कॉलेज स्टूडेंट्स को हिंदू और जैन धर्म पढ़ाया जाएगा - WORLD NEWS

नई दिल्ली।
अमेरिका में स्थित कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी ने हिंदू धर्म एवं जैन धर्म पर अध्ययन करने के लिए एक संयुक्त पीठ की स्थापना की है। इस पीठ में भारतीय मूल के 24 से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया है। विश्वविद्यालय ने अपने धार्मिक अध्ययन कार्यक्रम के तहत इस पीठ की स्थापना की है। 

धार्मिक अध्ययन कार्यक्रम का होगा हिस्सा

कला और मानविकी कॉलेज के दर्शन विभाग में हिंदू और जैन धर्म पर पीठ की स्थापना की जाएगी और यह विश्वविद्यालय के धार्मिक अध्ययन कार्यक्रम का अभिन्न हिस्सा होगा। जैन और हिंदू धर्म की परंपरा के एक विशेषज्ञ प्रोफेसर को 2021 में अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा।

जैन और हिंदू समुदाय तथा कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, फ्रेस्नो के बीच यह संबंध मौजूदा एवं आगामी पीढ़ी के छात्रों को अहिंसा, धर्म, न्याय, दर्शन, हिंदू जैन ग्रंथों एवं परंपराओं के माध्यम से सभी प्राणियों एवं पर्यावरण के बीच परस्पर सह-संबंध की शिक्षा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

विश्वविद्यालय ने कहा- देश के लिए एक मॉडल स्थापित किया

कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी (सीएसयू), फ्रेस्नो के अध्यक्ष जोसेफ आई. कास्त्रो ने कहा कि कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी की कभी हिंदू और जैन समुदायों से भागीदारी नहीं थी। मुझे प्रसन्नता है कि फ्रेस्नो राज्य में यह हुआ। इसने सीएसयू के अन्य कैम्पस और देश के लिए एक मॉडल स्थापित किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!