सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार टैंकर में जा घुसी ।बताया जाता है कि तीन गंभीर घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। अलोनिया टोल प्लाजा में सोमवार शाम करीब 6 बजे यह दुर्घटना हुई।
इस एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक ट्रक टोल प्लाजा पर आकर रुका। पीछे से आ रही कार के ड्राइवर ने शायद ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया।
कार ने अचानक स्पीड पकड़ ली और सीधे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि खड़ा हुआ ट्रक अपने आप आगे बढ़ गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब तक निकल गया तो पीछे कार पूरी तरह से कचूमर बन चुकी थी। बताया गया है कि यह परिवार उत्तर प्रदेश के बनारस से कर्नाटक जा रहा था।