OMG! ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक BJP नेता को युवा कांग्रेस का प्रदेश सचिव बना दिया - JABALPUR NEWS

जबलपुर
। कांग्रेस पार्टी में युवा कांग्रेस के चुनाव को लेकर काफी कलह मची थी लेकिन घोटाला देखिए युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों की लिस्ट में 8 महीने पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए युवा नेता हर्षित सिंघई को युवा कांग्रेस का प्रदेश सचिव घोषित कर दिया गया।

हर्षित सिंघई ने सार्वजनिक तौर पर इस्तीफा दिया था, लिखित इस्तीफा भी भेजा था

दिग्‍गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आठ 8 महीने पहले कांग्रेस छोड़ते वक्‍त पार्टी छोड़ने के साथ ही हर्षित ने कांग्रेस और युवा कांग्रेस के तमाम जिम्मेदार पदाधिकारियों को पत्र लिखकर और सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी छोड़ने की जानकारी भी दे दी थी। बावजूद इसके उन्हें 8 महीने बाद सचिव बना दिया गया। 

हर्षित के अनुसार यह मामूली गलती नहीं है बल्कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों में होने वाली धांधली का परिणाम है। उल्लेखनीय है कि युवा कांग्रेस के चुनाव में धांधली के आरोप लगाए गए थे। प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों का कहना था कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने युवा कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });