इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सिंधी कॉलोनी इलाके के जागृति नगर में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार इलाके की गली नंबर 5 में युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। युवक का नाम जितेंद्र ठाकुर ( 36) है जो ड्रायवरी करता था। एडिशनल एसपी राजेश व्यास ने बताया कि युवक इलाके का ही रहने वाला है और निर्माणाधीन भवन का कार्य चल रहा था। युवक की गिरने से भी मौत हो सकती है।
पुलिस अभी जांच कर रही है। युवक घर के पीछे क्या करने गया था और मौके से किसी चश्मदीद के बयानों के आधार पर इस घटनाक्रम का खुलासा होगा लेकिन प्रथम दृष्टया इसे हत्या और हादसा दोनों ही कहा जा सकता है।