MPTET पास अतिथि शिक्षकों के पद केबिनेट में सृजित कर नियोजित करे सरकार - MP EMPLOYEE NEWS

माननीय मुख्यमंत्री महोदय
, अतिथि शिक्षक विगत 12 से 13 वर्षो से आस लगाये नियमितिकरण चाहते है। पद स्थायित्व चाहते है। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि अनुभव के आधार पर सरकार हमें वर्तमान मानदेय पर पद स्‍थाई करे हम तीन वर्ष तक इसी मानदेय पर सेवा देने तैयार है।    

पिछले वर्ष लोक शिक्षण संचालनालय से आयुक्‍त मेडम द्वारा जारी पत्र क्रमांक रामाशिअ/ अतिथि  शिक्षक/2019/2868 दिनांक 11/09/2019 इस पत्र में नियमितिकरण के लिये राष्ट्रीय अध्‍यापक शिक्षा परिषद के नियमों का हवाला दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि शिक्षक की नियुक्ति हेतु निम्‍न योग्‍यता होना अनिवार्य है-
बिन्‍दु (अ) आवेदक प्रशिक्षित (D.Ed/ B.Ed) हो।
बिन्‍दु (ब) आवेदक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्‍तीर्ण हो।

यदि आप चाहते हैं कि अनुभवी अतिथि शिक्षक राष्ट्रीय अध्‍यापक शिक्षा परिषद के नियमों के अनुसार स्‍थायी हो तो हमारी निम्‍न मांगों पर विचार कर हमें नियमित करे –

हमारी मांगें-  
1 MPTET  उत्‍तीर्ण अतिथि शिक्षकों को अनुभव के आधार पर केबिनेट में पद सृजित कर नियमित करे ।
2 प्रशिक्षित अनुभवी अतिथि शिक्षकों की पात्रता परीक्षा लेकर नियमित करे ।
3 अप्रशिक्षित अनुभवी अतिथि शिक्षकों को प्रशिक्षित कर पात्रता परीक्षा लेकर नियमित करे।

मान्‍यवर समय समय पर सभी ने अतिथि शिक्षक को नियमित करने की बात कही किन्‍तु आज तक अति‍थि शिक्षक नियमित करने के लिये ठोस कदम नहीं उठाये गये। अतिथि शिक्षक व्‍यवस्‍था आपके द्वारा प्रारंभ की गई अब उन्‍हें परिवार भरण पोषण के लिये आप स्‍थाई करें। आपने आज तक किसी को निराश नहीं किया है इसीलिये आप पर हमें पूर्ण विश्‍वास है।
कैलाश विश्‍वकर्मा
अतिथि शिक्षक

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });