यश जैन: भाजपा नेताओं के साथ फोटो के बाद हथियार माफिया से कनेक्शन की खबर - MP NEWS

इंदौर
। ड्रग्स वाली आंटी प्रीति जैन के बेटे यश जैन का एक और फोटो वायरल हो रहा है। यह फोटो मलेशिया का बताया जा रहा है और इसमें यश जैन के हाथ में बंदूक है। पुलिस का अनुमान है कि विदेशी हथियार माफियाओं के साथ यश जैन के कनेक्शन हो सकते हैं। इससे पहले यश जैन के फोटो सीएम शिवराज सिंह चौहान और इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। 

थाईलैंड और मलेशिया के हत्यार माफियाओं से कनेक्शन 

इंदौर पुलिस का अनुमान है कि ड्रग्स वाली आंटी प्रीति जैन का बेटा यश जैन जिसे वह पायलट बनाना चाहती थी, पायलट तो नहीं बना लेकिन थाईलैंड और मलेशिया में हथियार माफियाओं के कनेक्शन में जरूर आ गया। पुलिस ने अपनी इन्वेस्टिगेशन को इस दिशा में मोड़ दिया है। फिलहाल एक फोटो वायरल हुआ है। पुलिस यह पता लगाने का कोशिश कर रही है कि मलेशिया में जैन के पास हथियार कहां से आया।

यश का आर्थिक स्रोत पता लगा रही पुलिस 

अब तक इन्वेस्टिगेशन में पता चला है कि यश जैन काफी हाई प्रोफाइल लाइफ इंजॉय कर रहा था। पुलिस प्रीति जैन और यश जैन की विदेश यात्राओं की डिटेल पता कर रही है। कुछ दिनों पहले यश जैन ने अपने लिए एक लग्जरी कार खरीदी थी। पुलिस उसकी इनकम का सोर्स तलाशने की कोशिश कर रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!