27वां नेशनल एडवेंचर फेस्टिवल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू - MP SPORTS NEWS

भोपाल
। नेशनल एडवेंचर क्लब (इंडिया) द्वारा 27वां नेशनल एडवेंचर फेस्टिवल 2 से 10 फरवरी तक चंडीगढ़ में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में देशभर से बालक एवं बालिका वर्ग में 15 से 29 आयु वर्ग के कुल 350 युवक-युवति हिस्सा लेंगे। 

प्रत्येक राज्य से 10 बालक एवं 10 बालिका खिलाडि़यों के साथ प्रत्येक टीम में एक सुपरवाईजर तथा प्रदेश में संचालित एडवेंचर क्लब से भी एक टीम, जिसमें 7-7 बालक व बालिका तथा 2 सुपरवाईजर सहभागिता करेंगे। 

खेल युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल एडवेंचर में सहभागिता करने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को अपना पंजीयन www.nacindia.in वेबसाईट पर 31 दिसंबर तक कर सकते है। कार्यक्रम में जिले से 2-2 बालक एवं बालिकाओं का चयन किया जाएगा, जो नेशनल एडवेंचर क्लब द्वारा जारी किए दिशा-निर्देशानुसार रहेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!