ग्वालियर। सिटी सेंटर क्षेत्र में संचालित पैथकाइंड लैब पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मार कार्यवाई की। टीम ने जब जांच पड़ताल की तो लैब के संचालक जरूरी मेडिकल सर्टिफिकेट व लैब का लाइसेंस नही दिखा सके, जिसके उपरांत टीम ने लैब को बंद करा दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी प्रतीक दुबे ने जानकारी में बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी। कि सिटी सेंटर क्षेत्र में संचालित पैथकाइंड लैब बिना लाइसेंस के संचालित है। श्री दुबे ने बताया कि इसके अलावा कुछ और शिकायतें भी मिलीं हैं।
जब बुधवार को टीम ने कार्रवाई कर पैथ काइंड संचालक से लाइसेंस मांगा तो वह पहले तो टालमटोल करते रहे, बाद में कहा कि लायसेंस के लिए आवेदन कर दिया गया है, लेकिन अभी मिला नही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पैथ काइंड लैब को बंद कर दिया है।