इंदौर। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले की आगर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े और स्पेक्टर जतन सिंह मंडलोई के बीच विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों के बीच बहस दिखाई दे रही है।
बडौद पुलिस थाने में कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े और टीआई जतन सिंह मंडलोई से जमकर विवाद हुआ। अपने कार्यकर्ता पर दर्ज हुए प्रकरण से नाराज विधायक ने पुलिस पर भाजपा की दलाली का आरोप लगाते हुए जमकर नाराजगी जताई। बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते विधायक और टीआई में तू-तू मैं-मैं होने लगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के बडौद ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमसिंह तंवर पर विद्युत विभाग ने शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के लिए 3 गाड़ियों में पुलिस पार्टी प्रेम सिंह के घर पहुंची। किसी बात को लेकर विधायक नाराज हो गए। विधायक का कहना है कि जब आरोपी फरार नहीं हुआ और जांच में सहायता करने के लिए तैयार है तो फिर इस तरह उसे अपमानित करने की क्या जरूरत थी।