जबलपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एक युवक ने अपने सगे भाई को परिवार सहित जिंदा जला दिया और उसके बाद खुद भी फांसी लगा ली। घटना घनगवा की है। हत्याकांड के आरोपी का नाम दीपक विश्वकर्मा बताया गया है।
पुलिस को मृतक आरोपी दीपक विश्वकर्मा के कमरे की दीवार पर एक नोट लिखा मिला है। जो शायद 22 नवंबर को लिखा गया है। दीपक विश्वकर्मा ने दीवार पर लिखा है,'मेरे कमरे में घुस कर मुझे मारे हैं और कहते हैं कि तेरा यहां कुछ नहीं है और घर से भगा रहे है। आरोप लगाते है कि जुआं सट्टा खेलते हो।' इस नोट के साथ मृतक ने 22 नवंबर की तारीख भी लिखी है।
घटना 25 नवंबर 2020 को रात 2:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। माना जा रहा है कि युवक ने 22 नवंबर को सुसाइड करने का फैसला कर लिया था और दीवार पर सुसाइड नोट भी लिख लिया था परंतु बाद में उसने प्लान बदल दिया और 25 नवंबर को पूरे परिवार को जिंदा जलाने के बाद आत्महत्या की।
26 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here