इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर शहर के व्यास नगर में रहने वाली 31 वर्षीय सपना पत्नी अनिल महाजन को विजयश्री नगर में रहने वाले विजय सोनाने ने चाकू से वार किया। महिला को थप्पड़ मारे और धक्का दिया, जिससे महिला जमीन पर गिर गई और उसकी पीठ में गंभीर चोट आई है।
पीड़ित महिला ने एरोड्रम पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को दोपहर 12 बजे जयश्री नगर बगीचे के पास बने मंदिर में दीपक रखने के लिए गई थी। तभी आरोपित विजय सोनाने आया और पुराने झगड़े को लेकर गालियां देने लगा। इसके बाद उसने थप्पड़ मारना शुरू कर दिए और चाकू निकालकर हाथ पर वार किया, जिससे खून निकलने लगा। इसके बाद जोर से धक्का दिया तो वह मंदिर के चबूतरे पर गिर गई, जिससे उसकी पीठ पर गंभीर चोट लगी।
महिला बेसुध जमीन पर पड़ी रही। लोगों ने उसे देखा तो अस्पताल पहुंचाया। वहीं आरोपित वहां से फरार हो गया। मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो बयान लेने पहुंची। यहां महिला ने पुलिस को पूरी बात बताई। शिकायत के बाद पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
18 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here