INDORE में कोरोना का कोहराम: 1 दिन में रिकॉर्ड तोड़ 586 पॉजिटिव, 22 दिन में 4000 से ज्यादा मामले - MP NEWS

इंदौर
। लाखों लोगों के रोजगार का केंद्र मध्य प्रदेश की कारपोरेट मेट्रो सिटी इंदौर में एक बार फिर कोरोनावायरस की चपेट में आ गई है। इस बार संक्रमण की दर पहले से कहीं अधिक है। लगातार दूसरे दिन 500 से ज्यादा (पहले 546 और आज 586) पॉजिटिव पाए गए हैं। जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक 24 घंटे में 586 पॉजिटिव नहीं मिले थे। 

22 दिन में 4000 से ज्यादा मामले, आईसीयू फुल 

मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के दौरान इंदौर में एक्टिव मामलों की संख्या काफी कम हो गई थी परंतु एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है। फिलहाल 3000 से ज्यादा नागरिक अस्पतालों में महामारी का शिकार होकर भर्ती है। नवंबर महीने के 22 दिनों में 4000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 5 दिनों में 1600 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हालात ये है कि इंदौर शहर के सभी प्राइवेट अस्पतालों के आईसीयू फुल हो गए। 

इंदौर के इन इलाकों में कोरोना का कहर, लॉकडाउन हो सकते हैं

सबसे ज्यादा मामले शहर के विजय नगर इलाके के स्कीम नंबर-74 में सामने आए। यहां, एक साथ 18 लोग संक्रमण के शिकार पाए गए। इसके अलावा स्कीम नंबर-54 में 12, महालक्ष्मी नगर और स्कीम नंबर 78 में 9-9 मरीज मिले। सुदामा नगर, सुखलिया, एरोड्रम थाना, संगम नगर, कनाडिया रोड में 8-8, तिलक नगर, बंगाली चौराहा, साउथ तुकोगंज, जानकी नगर, चोइथराम कैंपस में 7-7, ग्रीन पार्क कॉलोनी, संपत फार्म, स्कीम नंबर 114 और संजीवन नगर में 6-6, खातीवाला टैंक, मनोरमागंज, त्रिवेणी कॉलोनी, गोयल नगर, अग्रवाल नगर, महू और परिचायक नगर में 5-5 मरीज सामने आए हैं। खजराना, नेहरू नगर, नवलखा, प्रेम नगर, नंदा नगर, कंचन बाग, रेस क्रॉस रोड, काटजू कॉलोनी, एयरपोर्ट रोड, वैभव नगर, भगत सिंह नगर, आलोक नगर,बसंत कॉलोनी, शिवालया कॉलोनी, राजेंद्र नगर, चोइथराम अस्पताल, छत्रपति शिवाजी नगर, जावरा कंपाउंड, श्री मंगल नगर, बिचौली मर्दाना और रानी सती गेट में 4-4 मरीज सामने आए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देशित किया है कि जिन इलाकों में सबसे ज्यादा संक्रमण पाया जाता है उन्हें लॉकडाउन किया जा सकता है ताकि पूरे शहर को संक्रमित होने से बचाया जा सके।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!