IIM CAT 2020 Exam स्थगित होगा या नहीं, पढ़िए आधिकारिक बयान - will IIM CAT 2020 be postponed or not

इंदौर।
भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर द्वारा आयोजित IIT CAT 2020 EXAM को स्थगित करने के लिए देशभर के स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि लौट कर आई कोरोनावायरस की लहर के बीच इस परीक्षा का आयोजन खतरनाक एवं जानलेवा हो सकता है। CAT 2020 की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान आ गया है।

IIM CAT 2020 EXAM निर्धारित शेड्यूल के अनुसार होगा

कैट 2020 के कन्वेनर हर्षल लोवालेकर ने परीक्षा स्थगित होने की संभावनाओं को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा तय तारीख (29 नवंबर 2020) को ही ली जाएगी। इस बार कैट का आयोजन आईआईएम इंदौर (IIM Indore) द्वारा किया जा रहा है। 

IIM CAT 2020 EXAM DATESHEET

29 नवंबर 2020 को तीन शिफ्ट्स में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक चलेगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !