GWALIOR में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए अधिकारियों में कार्यविभाजन - MP NEWS

ग्वालियर
। जिले में प्रस्तावित नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020-21 के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री के लिये ई-निविदा संबंधी कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। संयुक्त कलेक्टर श्री प्रदीप तोमर को ई-निविदा नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री आशीष जैन व सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री संदीप गौतम को ई-निविदा का सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा कम्प्यूटर ऑपरेटर स्थानीय निर्वाचन श्री शिवम जैन भी इस दल में शामिल किए गए हैं। 

इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा खासतौर पर टेंट, शामियाना, लाईट, माइक, लेखन सामग्री, फ्लैक्स, बैनर, बोर्ड, पेम्प्लेट, वीडियोग्राफी, प्रिंटिंग कार्य तथा विभिन्न प्रकार की निर्वाचन सामग्री मसलन मटेरियल रखने के लिये लोहे के बॉक्स, फोटोकॉपी, स्पायरल बाइंडिंग व सीलें इत्यादि के लिये ई-निविदा संबंधी कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!