BIHAR का 12वीं पास BHOPAL में बैंक मैनेजर बनकर लोगों को ठग रहा था - MP NEWS

भोपाल
। बिहार के एक छोटे से गांव का 12वीं पास लड़का भोपाल के लोगों को ठग रहा था। वह बैंक मैनेजर बनकर लोगों को फोन करता और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर वन टाइम पासवर्ड पूछकर बैंक अकाउंट खाली कर देता था। चौंकाने वाली बात यह है कि अपराधी को सामाजिक समर्थन प्राप्त है। पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने गई तो लोगों ने उससे कुछ नहीं कहा बल्कि पुलिस को गिरफ्तार करने से रोका।

KYC के नाम पर ओटीपी पूछा था

सायबर क्राइम ब्रांच के अनुसार भोपाल के विद्या नगर में रहने वाले आरबी अग्रवाल ने ऑन लाइन धोखाधड़ी की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि एक युवक ने खुद को बैंक मैनेजर बताते हुए KYC UPDATE करने के नाम पर OTP पूछा था। मोबाइल फोन पर आए OTP को बताते ही खाते से 43 हजार रुपए निकल गए।

अपराधी को पकड़ने पुलिस गई तो ग्रामीणों ने घेर लिया

उनकी शिकायत पर सायबर टीम ने मामले की जांच शुरू की, तो जांच बिहार तक पहुंची। आरोपी की लोकेशन बिहार के बांका जिले के ग्राम तेतरियावरण की आई। पुलिस की टीम जब वहां पहुंची, तो ग्रामीणों द्वारा उन्हें घेर लिया गया। बड़ी मुश्किल से पुलिस आरोपी को पकड़कर भोपाल ला पाई। आरोपी की पहचान 28 साल के नरेश यादव पिता भुवनेश्वर यादव के रूप में हुई। आरोपी महज 12वीं पास है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!