BHOPAL: बच्चे पढ़ने विदेश गए माँ का शव फंदे पर लटका मिला- MP NEWS

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के शाहपुरा इलाके में डिप्रेशन में चल रही एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना का खुलासा शनिवार दोपहर उस वक्त हुआ, जब ड्राइवर घर पहुंचा। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।   

पुलिस का अनुमान है कि डिप्रेशन के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। अनामिका नगर, गुलमोहर निवासी 50 वर्षीय रानी उर्फ वैशाली मिश्रा के पति विपिन कुमार मिश्रा कृषि मंडी समिति में नौकरी करते थे, जिनका करीब तीन महीने पहले हार्ट अटैक से निधन हो चुका है। रानी की बेटी इटली और बेटा अमेरिका में रहता है। यहां रानी की देखरेख उनके परिचित करते थे। गाड़ी चलाने के लिए महेश वर्मा को रखा था।   

शनिवार दोपहर एक बजे महेश घर पहुंचा। काफी प्रयास करने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तो उन्होंने महिला की बेटी को फोन किया। इसके बाद जब लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर कमरे में रानी फंदे पर लटकी हुई थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!