BHOPAL: बच्चों के प्यार में नीला हुआ, 75 स्थानों पर ब्लू लाइट की गई, यूनिसेफ ने कहा थैंक यू - MP NEWS

भोपाल
। World Childrens Day के अवसर पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 75 स्थानों को ब्लू लाइट से रोशन किया गया। इस प्रकार भोपाल ने बच्चों के प्रति अपने प्रेम और संवेदनशीलता को प्रकट किया। यूनिसेफ ने भोपाल से मिले व्यापक समर्थन पर धन्यवाद कहा है। 

ब्लू लाइट करके बच्चों के अधिकारों का समर्थन

वर्ल्ड चिल्ड्रंस डे के अवसर पर यूनिसेफ- संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने दुनिया भर के देशों की सरकारों से अपील की थी कि इस दिन ब्लू लाइट करके बच्चों के अधिकारों का समर्थन करें। राजधानी भोपाल में 75 स्थानों को ब्लू लाइट से रोशन किया गया। न केवल राज्य सरकार बल्कि नगर निगम ने भी बच्चों के प्रति अपना स्नेह और उनके अधिकारों के लिए समर्थन का प्रदर्शन किया। 

पढ़िए बच्चों के अधिकार 

बाल विवाह के विरुद्ध पूर्ण विकास का अधिकार। 
बाल श्रम के विरुद्ध संरक्षण का अधिकार। 
निशुल्क शिक्षा का अधिकार। 
निशुल्क चिकित्सा का अधिकार। 
पौष्टिक भोजन का अधिकार। 
बाल तस्करी के खिलाफ सुरक्षा का अधिकार। 
यौन उत्पीड़न के खिलाफ सुरक्षा का अधिकार। 
शारीरिक विकास के लिए खेल मैदान का अधिकार।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !