कांग्रेस विधायक वानखेड़े के खिलाफ 12वीं FIR दर्ज, टीआई को फटकार के वीडियो वायरल करवाया था

0
इंदौर
। मध्य प्रदेश के आगर मालवा विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े के खिलाफ चुनाव लड़ने से पहले 11 मामले दर्ज थे, जीतने के बाद 12वां मामला दर्ज हो गया। कांग्रेस विधायक ने समर्थकों के साथ थाने में जाकर टीआई मंडलोई को फटकार लगाई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करवाया। कांग्रेस पार्टी द्वारा विधायक विपिन वानखेड़े को इसके लिए प्रोत्साहित किया गया था।

कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े समेत 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े वर्तमान में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष हैं और यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं। सोमवार को बड़ौद पुलिस टीआई जतन सिंह मंडलोई ने विधायक वानखेड़े समेत 9 नामजद व करीब 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मंगलवार को विधायक ने बडौद थाने पर समर्थकों के साथ जाकर टीआई जतन सिंह मंडलोई के साथ विवाद किया था, जिसके बाद उन पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।

विधायक विपिन वानखेड़े के खिलाफ सबसे ज्यादा आपराधिक मामले

मध्य प्रदेश में नवंबर में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव से पहले विपिन वानखेड़े पर 11 केस दर्ज थे। विपिन ने चुनाव में भाजपा के मनोज ऊंटवाल को चुनाव में हराया था। चुनाव के पहले सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा पर भी 11 आपराधिक मामले हैं। इस तरह विपिन वानखेड़े मध्यप्रदेश के विधायकों में नंबर वन पर आ गए हैं जिसके खिलाफ सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!