READ ALONG APP को अब तक 5000000 से ज्यादा यूजर्स DOWNLOAD कर चुके हैं। यह बच्चों के लिए मस्ती की पाठशाला है। इस मोबाइल एप्लीकेशन में मौजूद चित्रों और कहानियों से बच्चों की लर्निंग कैपेसिटी बढ़ेगी।
विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षकों व अभिभावकों की ओर से रीड अलांग एप से ऑनलाइन पढ़ाई जा रही विषयवस्तु छात्र-छात्राओं को रुचिकर लग रही है। इस एप के माध्यम से सभी विषयों के बच्चे न सिर्फ स्वयं पढ़ सकेंगे बल्कि उनकी सहायता के लिए एप एक दोस्त की भांति काम करेगा।
बच्चों के लिए एप में कहानी के साथ रंग-बिरंगे चित्र भी साझा किए गए हैं, जो बच्चों को लुभा रहे हैं। एप में कहानी, उल्टा-पुल्टा, मौज मस्ती, मात्रा ज्ञान, पढ़ो फटाफट, गुब्बारे फोड़ो समेत बहुत कुछ सीखने के लिए है। एप में बच्चे अपने कार्टून दोस्त की मदद से लालची चूहा, आम का पेड़, मेरे दोस्त आदि कहानियां मन लगाकर सुनते हैं। साथ ही पूछे गए सवालों का जवाब भी देते हैं।
READ ALONG APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here