कांग्रेस पार्टी में तनाव बढ़ता जा रहा है, बात सिर्फ सचिन पायलट की नहीं है / NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी एक बार फिर उस दोराहे की तरफ बढ़ रही है जहां उसे अपनी नीतियां तय करनी होंगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब सचिन पायलट के मामले को केवल 'मौका परस्ती' और 'गद्दारी' का नाम देकर क्लोज नहीं किया जा सकता। बल्कि इसके जरिए पार्टी में एक नया रिवॉल्यूशन ओपन हो रहा है।

पिछले दिनों पार्टी को आत्म निरीक्षण की सलाह देने वाले कांग्रेस सांसद राजीव सातव (Rajeev Satav) ने अब उन्हें समझाने वाले नेताओं पर शरो-शायरी के जरिए हमला किया है। उन्होंन अपने "सब्र के इम्तिहान" की बात कही है। कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में पार्टी को घर से आत्म निरीक्षण की शुरुआत की बात कहने वाले राजीव सातव ने लिखा, "मत पूछ मेरे सब्र की इन्तेहा कहां तक है, तू सितम कर ले, तेरी ताक़त जहां तक है, व़फा की उम्मीद जिन्हें होगी, उन्हें होगी, हमें तो देखना है, तू ज़ालिम कहां तक है।" 

दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने राजीव सातव द्वारा आत्म निरीक्षण की बात कहे जाने पर ट्विटर पर लिखा था, ‘‘भाजपा 2004 से 2014 तक 10 साल सत्ता से बाहर रही. लेकिन उन्होंने उस समय की हालत के लिए कभी अटल बिहारी वाजपेयी या उनकी सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराया।''उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस में दुर्भाग्य से कुछ दिग्भ्रमित लोग राजग और भाजपा से लड़ने के बजाय डॉ मनमोहन सिंह नीत संप्रग सरकार पर छींटाकशी कर रहे हैं। जब एकता की जरूरत है, वे विभाजन कर रहे हैं।'' 

उधर कांग्रेस के नेताओं के ट्विटर वार पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "ट्विटर-ट्विटर न खेलें साथी, मिल कर मोदी सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएं।" 

बहस और आगे बढ़ गई जब तिवारी के जवाब में कांग्रेस के पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, ‘‘बहुत सही कहा, मनीष। 2014 में पद छोड़ते समय डॉ मनमोहन सिंह ने कहा था, ‘‘इतिहास मेरे प्रति उदार रहेगा।'' ''देवड़ा ने ट्वीट में कहा, ‘‘क्या कभी उन्होंने कल्पना भी की होगी कि उनकी ही पार्टी के कुछ लोग देश के प्रति उनकी सालों की सेवा को खारिज कर देंगे और उनकी विरासत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। वह भी उनकी मौजूदगी में?''

एक अन्य पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने तिवारी और देवड़ा के सुर में सुर मिलाते हुए कहा, ‘‘संप्रग के क्रांतिकारी दस सालों को दुर्भावनापूर्ण विमर्श के साथ कलंकित कर दिया गया। हमारी हार से सीखने को बहुत सारी बातें हैं और कांग्रेस के पुनरुद्धार के लिए बहुत मेहनत करनी होगी लेकिन हमारे वैचारिक शत्रुओं के मनमाफिक चलने पर ऐसा नहीं हो सकता।''

बता दें कि राजीव सातव (Rajeev Satav) ने इस बहस को उस समय जन्म दिया जब उन्होंने पूर्व मंत्रियों कपिल सिब्बल और पी चिदंबरम से इतनी पुरानी बड़ी पार्टी के कमजोर होने पर आत्मचिंतन को कहा। उन्होंने कहा था "आप सभी कह रहे हैं कि हमें आत्म निरीक्षण की जरूरत है, इसकी शुरुआत घर से होनी चाहिए। 2009 में 200 से ज्यादा थे लेकिन 44 पर कैसे आए, आप सभी उस वक्त मंत्री थे। उन्होंने कहा यह भी देखा जाना चाहिए कि आप कहां असफल रहे।"

03 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP BOARD 10th-12th सप्लीमेंट्री एग्जाम का ऑफिशियल नोटिफिकेशन
लैपटॉप की चार्जर में यह काले चूहे जैसा उपकरण क्या होता है
अब बिना OTP के नहीं मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर
COLLEGE EXAM को लेकर UGC ने फिर से बयान जारी किया
दुनिया का पहला इमोजी किसने और क्यों बनाया, यहां पढ़िए
भारत की शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों और B.Ed कोर्स में बड़े बदलाव
मध्यप्रदेश में अब कोई लॉकडाउन नहीं किया जाएगा: मुख्यमंत्री
भोपाल की हाई प्रोफाइल शादी के 250 बरातियों में से 48 लोग कोरोना पॉजिटिव
भोपाल से इटारसी तक 5 सुरंगे बनेंगी, हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएंगी
कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के सवाल उन्हीं के सामने आकर खड़े हो गए
ग्वालियर कलेक्टर से मुख्यमंत्री खुश लेकिन मुख्य सचिव असंतुष्ट
उत्तरप्रदेश में महिला कैबिनेट मंत्री की कोरोनावायरस के कारण मौत
ग्वालियर में स्वास्थ्य कर्मचारी मिथुन के खिलाफ रेप का मामला दर्ज
HERO का नया Electric स्कूटर मात्र ₹2999/m में

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!