सचिन पायलट का शिकार भारी पड़ गया, गुर्जर भड़के, राजस्थान के कई इलाकों में हाई अलर्ट / SACHIN PILOT NEWS

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के हाईकमान (सोनिया गांधी के सलाहकार) और सीएम अशोक गहलोत को युवा नेता सचिन पायलट का शिकार करना भारी पड़ गया। राजस्थान में ना केवल कई कांग्रेसी नेताओं ने इस्तीफे दिए बल्कि गुर्जर समाज भड़क गया फुलस्टॉप गुर्जर समाज के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। राजस्थान के कई इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बताने की जरूरत नहीं की बात बेहद बढ़ गई है और गंभीर स्थिति की तरफ मुड़ गई है। 

गुर्जर समाज के लोग ना केवल सचिन पायलट को इस तरह हटाए जाने से नाराज हैं बल्कि महाराणा प्रताप का अपमान करने वाले कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह डोटासरा को पहले शिक्षा मंत्री और अब कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने से भी नाराज हैं। सचिन पायलट को इस तरह से अपमानित करके निष्कासित करने की कार्रवाई को कांग्रेस में बुजुर्ग और चालाक नेताओं द्वारा युवाओं पर हमला माना जा रहा है। 

सचिन पायलट के निष्कासन के बाद राजस्थान के इन इलाकों में तनाव और हाई अलर्ट

गुर्जर बहुल जिलों दौसा, धौलपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर व करौली जिलों में हाई अलर्ट है। इन जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। इस बीच, बानसूर में गुर्जर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्थानीय विधायक शकुंतला रावत का पुतला फूंका। वहीं, दौसा जिले में भी प्रदर्शन किया गया। यहां सचिन पायलट के समर्थक सड़क पर उतर आए और मंत्री ममता भूपेश का पुतला फूंका। वर्चस्व की लड़ाई में ममता ने सीएम गहलोत को समर्थन दिया है। 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सचिन पायलट के समर्थन के चलते ही ममता भूपेश विधायक बनी थीं। सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र टोंक जिले में इस सियासी घटनाक्रम से लोग निराश हैं। यहां प्रदेश कांग्रेस सदस्य सऊद सईदी ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, टोंक में रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान ने ट्वीट कर सचिन पायलट से कहा, "मैं और मेरे पूरे लोग दलबल के निर्णय में आपके साथ हैं। 

उनके समर्थकों ने गहलोत के खिलाफ नारेबाजी की।"राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि खुफिया विभाग को मिले इनपुट के आधार पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।उल्लेखनीय है कि पौने दो साल पहले जब कांग्रेस सत्ता में आई तो मुख्यमंत्री पद को लेकर गहलोत व पायलट के बीच चली खींचतान के दौरान भी गुर्जर समाज के लोगों ने कई जगह उपद्रव किया था।

14 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सरकारें समझ नहीं रहीं, ऐसे तो कोरोना और बढ़ता जाएगा: WHO प्रमुख डॉ टेड्रोस 
मात्र ₹1 में भगवान ने महिला की मृत्यु टाल दी 
भोपाल की हाई प्रोफाइल लॉबी में दिन भर चलती रही प्यारे मियां की चर्चा, कई रसूखदारों की नींद उड़ी 
MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा 
राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए
UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान
COLLAGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं
MP BOARD 10th-12th अटक गए स्टूडेंट के लिए आगे बढ़ने दूसरा मौका
MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम
RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम
MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा
जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध
छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं
इंदौर लॉकडाउन पर आपदा प्रबंधन समिति का फैसला
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
मध्यप्रदेश में गणेश उत्सव, ईद और ताजिए सार्वजनिक नहीं होंगे: गृहमंत्री
UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला
क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!