जबलपुर: रेत कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई में एक की हत्या / JABALPUR NEWS

जबलपुर। जबलपुर स्थित नर्मदा के घाटों से रेत के कारोबार को लेकर लम्बे समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है बेलखेड़ा में नर्मदा नदी के पावला घाट पर ट्रेक्टर में रेत लेकर जा रहे आकाश मल्लाह की दिनेश सिंह लोधी ने गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया, गांव में तनाव का माहौल देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है

पुलिस के अनुसार मेरेगांव निवासी सेवकराम पटैल उम्र 37 वर्ष ने घर में बाथरुम बनवाने के लिए आकाश मल्लाह को अपना ट्रेक्टर लेकर नर्मदा नदी के पावला घाट से रेत लाने के लिए भेजा। आकाश ने घाट से ट्रेक्टर में रेत भरवाई और गांव के लिए रवाना हो गया, इसके पीछे-पीछे एक और ट्रेक्टर  रेत लेकर आ रहा था जिसे लालू उर्फ कमलेश मल्लाह चला रहा था। दोनों ट्रेक्टर जब पावला घाट से जुगपुरा की ओर आ रहे थे, देखा तो सामने लकडिय़ों के ढेर लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया था, आकाश मल्लाह कुछ समझ पाता, इससे पहले दिनेशसिंह लोधी अपने साथियों के साथ पहुंच गया और रेत से भरा ट्रेक्टर छीनने की कोशिश की, आकाश ने विरोध किया तो उसपर फायरिंग कर दी, जिससे गोली कनपटी व पेट में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए देखा कि आकाश मल्लाह ट्रेक्टर में ही खून से लथपथ हालत में पड़ा है, ग्रामीण की भीड़ देखकर दिनेश मल्लाह व उसके साथियों ने कई राउंड गोलियां चलाई जिससे ग्रामीणों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई। आकाश मल्लाह की हत्या की खबर मिले ही सेवकराम पटैल सहित मेरेगांव के कई लोग मौके पर पहुंच गए, उस वक्त तक पुलिस अधिकारी भी बल सहित आ गए, जिन्हे घटना के बारे में जानकारी दी गई

घटना को लेकर गांव में सनसनी व्याप्त रही, वहीं लोगों के बीच आक्रोश रहा, जिन्होने घटनास्थल पर ही हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि नर्मदा के घाटों पर वर्चस्व कायम करने के लिए निर्दोश लोगों के खून से होली खेली जा रही है

हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद हमलावर दिनेश सिंह लोधी को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया, अभी तक दिनेश सिंह लोधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। वहीं घटना को लेकर मेरेगांव व पावला में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है, जो हालात पर नजर रखे है. बेलखेड़ा क्षेत्र में ही पूर्व विधायक प्रतिभासिंह के बेटे अनुराग सिंह ने अपने साथियों के साथ जमकर हंगामा करते हुए गोलियां चलाई है, जिसमें एक युवक को गोली लगी है


13 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान
UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला
यदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है
राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए
दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी
क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है
MP BOARD 10th-12th अटक गए स्टूडेंट के लिए आगे बढ़ने दूसरा मौका
कमलनाथ को छोड़कर कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल
RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम
IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया
मध्य प्रदेश कोरोना: इंदौर 1014, भोपाल 739, सहित छह जिलों में कोरोना का कहर
भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत
मध्यप्रदेश म़ंत्रियों को विभागों का आवंटन, आधिकारिक सूची
मध्यप्रदेश में होमवर्क देने/फीस लेने के लिए स्कूल खोले जाएंगे, ड्राफ्ट तैयार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!