LOVE मैरिज करने भागी लड़की के घरवालों ने लड़के के नाना को जिंदा जला दिया / BHIND MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में आज भी हर विवाद का अंत हत्या हत्या पर जाकर होता है। भिंड जिले के एक गांव में एक लड़की लव मैरिज करने के लिए अपने पसंद के युवक के साथ भाग गई। बदले में लड़की के घर वालों ने लड़के के नाना को जिंदा जला दिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस को सब कुछ पता है लेकिन पुलिस लड़की वालों का साथ दे रही है।

घटना भिंड जिले के एंडोरी थाने के छरेंटा गांव में हुई। 75 वर्षीय टुंडेलाल जाटव, पत्नी रामबेटी जाटव और नाती संजीव जाटव के साथ रहते हैं। आरोप है कि संजीव जाटव 4 जून को गांव की एक युवती को प्रेम प्रसंग के चलते साथ ले गया है। शनिवार देर रात टुंडेलाल जाटव गर्मी ज्यादा होने से घर के बाहर पलंग पर सो रहे थे। रात करीब दो बजे पत्नी रामबेटी जाटव ने पति की चीख सुनी। घर से बाहर पलंग पर सोए पति आग की लपटों में घिरे थे। दो-तीन लोग उन्हें आग के हवाले कर भाग रहे थे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए।

बुजुर्ग ने भिंड के भीमनगर में रिश्तेदार सुनील कौशल को फोन करवाकर वारदात के बारे में बताया। सुनील ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। एंडोरी थाने का बल सुबह छह बजे छरेंटा पहुंचा। इसके बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए गोहद भिजवाया गया। गोहद अस्पताल से गंभीर हालत को देखते हुए बुजुर्ग को ग्वालियर रेफर किया है। फिलहाल घटनाक्रम को लेकर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। 

अंजाम भुगतने की धमकी देकर गए 

वृद्ध महिला रामबेटी जाटव का कहना है नाती का 4 जून से पता नहीं है। शनिवार सुबह पुलिस आई थी। इनके साथ आए युवती के परिवार के लोगों ने धमकी दी थी कि शाम तक दोनों को थाने नहीं भिजवाया तो रात तक अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।

इनका कहना है
वृद्ध दंपति के घर थाने से कोई पुलिसकर्मी नहीं गया था। गलत कह रहे हैं। बुजुर्ग को गोहद से तत्काल ही ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। इसलिए हम रिपोर्ट नहीं लिख पाए हैं। बुजुर्ग के बयान लेने के लिए ग्वालियर में टीम भेजी गई है।
-बृजमोहन भदौरिया, एसओ, थाना एंडोरी, भिंड

14 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

SUSHANT SINGH RAJPUT का शव फांसी पर झूलता मिला, मौत से पहले मां को याद किया
सात फेरे के बाद विदा होकर ससुराल जा रही दुल्हन चंबल नदी में कूदी
INDORE में प्रेमिका से मिलने पाइप के सहारे गर्ल्स हॉस्टल पहुंचा डॉक्टर, गिरकर मौत
INDORE में कांग्रेस विधायकों के सामने घुटने टेकने वाले SDM-CSP हटाए, विधायकों के खिलाफ FIR
GWALIOR में महिला ने कार जला डाली क्योंकि उससे रास्ता जाम होता था
MADHYA PRADESH के राज्यपाल की तबीयत बिगड़ी, मेदांता ICU में भर्ती
थ्री पिन प्लग का पहला पिन शेष दोनों पिन से बड़ा क्यों होता है
गंगाजल कितने समय बाद एक्सपायर हो जाता है
MADHYA PRADESH में SCHOOL जुलाई के महीने में भी बंद रहेंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
MP NEWS: महिला अधिकारी ने दलित कर्मचारी से जूते सैनिटाइज करवाए
स्वस्थ इंसान का हृदय 1 मिनट में कितना खून पंप करता है
रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है
पुलिस ने पिता को बेइज्जत किया था, गुस्से में बेटा IPS बन गया
घर के निर्माण में नदी की रेत क्यों यूज़ करते हैं, समुद्र या रेगिस्तान की क्यों नहीं
BHOPAL में नीम की पत्तों से कोरोना संक्रमण, सरकारी नल से पूरे मोहल्ले में महामारी
MADHYA PRADESH कोरोना: INDORE 4000 के पार, BHOPAL की थम नहीं रही रफ्तार
ग्वालियर में छात्रों की बेमियादी भूख हड़ताल, जनरल प्रमोशन के लिए
KAMAL NATH के सबसे नजदीकी विधायक कोरोना पॉजिटिव

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !