जबलपुर में हॉस्टल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव तथा संक्रमण से 10वीं मौत की पुष्टि / JABALPUR NEWS

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में कोरोना वायरस से 10वीं मौत की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस का शिकार बनने वाले का नाम दादूराम दुबे(73) निवासी रविंद्र नगर आधारताल है। 25 मई को इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इनको सांस लेने में परेशानी के साथ साथ मधुमेह और रक्तचाप की बीमारी भी थी। उन्हें दोनों फेफड़ों में निमोनिया भी हो गया था। 24 मई को वृद्ध को भर्ती किया गया था और कल 31 मई की देर रात उनका निधन हो गया। 

इसके पहले रविवार शाम जारी 163 सैंपल रिपोर्ट में कुंडम के हरदुली छात्रावास का 49 वर्षीय कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। छात्रावास को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है जहां बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को रखा गया है। इस छात्रावास में क्वारंटाइन किए गए आधा दर्जन से ज्यादा प्रवासी मजदूर पूर्व में कोरोना वायरस से संक्रमित मिल चुके हैं, जिन्हें सुखसागर मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। आईसीएमआर लैब से रविवार 31मई की देर रात मिली 28 सैंपल की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव के दो और मामले सामने आए हैं। पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में राजा टेंट हाउस वाली गली के सामने मन्नूलाल अस्पताल के पास रहने वाली 36 वर्ष की महिला और छोटी ओमती पुत्री शाला स्कूल के समीप किराए के मकान में रहने वाले निजी सफाईकर्मी 45 वर्षीय पुरुष शामिल है।


इधर, कोविड-19 की नई गाइड लाइन के तहत कोरोना से स्वस्थ हुए 3 लोगों को सुखसागर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से रविवार को डिस्चार्ज किया गया। जिन्हें अगले सात दिनों के लिये सुखसागर स्थित क्वारंटीन सेंटर में ही रखा जायेगा। इस प्रकार अब तक 179 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह जिले में एक्टिव केस की संख्या 51 रह गई है।


01 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

पालतू कुत्तों की पूंछ क्यों काट दी जाती है, क्या कोई साइंस है या बस देखा-देखी
इंदौर में व्यापारी के गोदाम से नोटों से भरे बोरे,1 ट्रक 4 गाड़ियां भरकर गुटखा बरामद
MP BOARD 10th-12th EXAM RESULT कब आएगा, यहां पढ़िए
जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में हार स्वीकारी ?
बैंक वाले चेक के पीछे सिग्नेचर क्यों करवाते हैं, जबकि वहां सिग्नेचर मार्क नहीं होता
जब खून लाल है तो नसों का रंग नीला क्यों होता है
DATING APP पर मिली गर्लफ्रेंड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी
यदि समुद्र के पानी को मीठा कर दिया जाए तो क्या होगा
कोरोना तक प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे, मिडिल-HSS स्कूल सितंबर से: बाल आयोग
1 जून से 12 ट्रेनें ग्वालियर में रुकेंगी, टाइम और नंबर बदल गया है
लॉकडाउन 5.0: मुख्यमंत्री ने बताया, क्या खुलेगा - क्या बंद रहेगा
मध्यप्रदेश में कोरोना 8000 के पार, 23 जिलों में 198 पॉजिटिव
आपका मोबाइल नंबर बदलने वाला है, TRAI की तरफ से तैयारी हो गई है
इंदौर में पत्नी को लेने गए युवक को ससुरालवालों ने जिंदा जला दिया
निर्माणाधीन बिल्डिंग का गिर जाना हादसा होता है या अपराध, यहां पढ़िए
भूख से बिलखते नवजात शिशु को बस स्टॉप पर छोड़ दिया क्योंकि माँ भी भूखी थी, दूध तक नहीं निकल रहा था
ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ जबलपुर की मेडिकल स्टोर्स बंद, सस्पेंड करने के बाद भी नहीं खुली
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!