Hyundai Verna 2020 में ऐसा क्या है जो इसे स्पेशल बनाता है

हुंडई मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कार वरना का 2020 एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कार में कुछ खास चेंज किए हैं। हुंडई ने वरना 2020 की प्राइस 9.30 to 15.10 लाख रुपए तक रखी है। आइए जानते हैं वेरना 2020 में ऐसा क्या है जो ऐसे कंपटीशन में स्पेशल बनाता है।

Hyundai Verna 2020 के स्पेशल फीचर्स 

  • इस सेडान में डिज़ाइन के साथ-साथ कंपनी ने इंजन ऑप्शंस में भी बदलाव किया है।
  • हुंडई वरना फेसलिफ्ट में क्रेटा सेल्टोस और वेन्यू वाले दिए गए हैं इंजन ऑप्शंस।
  • फ्रंट डिजाइन में हुआ बदलाव जबकि पिछले मॉडल जैसा है रियर प्रोफाइल।
  • इंटीरियर में दिया गया है नया टचस्क्रीन और सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर।
  • ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस हुई ये कार। 


हुंडई वरना 2020 (Hyundai Verna 2020) में 3 इंजन: 

1.5 लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.5 लीटर डीज़ल (115पीएस/250एनएम) और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120पीएस/172एनएम) का ऑप्शन दिया गया है। 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन किया सेल्टोस (Kia Seltos) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) से लिए गए हैं। इन इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल के अलावा 6-स्पीड सीवीटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन भी दिया गया है। 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वेन्यू (Hyundai Venue) से लिया गया है जो केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध है। बताए गए सभी इंजन बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!