दिल्ली क्यों गईं थीं, कौन ले गया था, वीडियो में देखिए विधायक रामबाई का बयान | MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की विधायक श्रीमती रामबाई ने मात्र 16 सेकेंड में दो लाइन का बयान देकर सबका दिल जीत लिया। उनकी सच्चाई और ईमानदारी का हर कोई कायल हो गया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मध्य प्रदेश में पिछले दिनों हुए कथित हॉर्स ट्रेडिंग मामले का है। 

हर कोई जानना चाहता है मध्य प्रदेश हॉर्स ट्रेडिंग का पूरा सच 

मध्यप्रदेश हॉर्स ट्रेडिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा, शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र सिंह, संजय पाठक और विश्वास सारंग पर कमलनाथ सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है लेकिन कैबिनेट मंत्री उमंग सिंघार सहित कई लोगों ने इस सारे घटनाक्रम को राज्यसभा चुनाव से जोड़कर बताया है। हर कोई इस घटनाक्रम का सच जानना चाहता है। 

विधायक श्रीमती रामबाई ने ऐसा क्या कहा जो हर कोई कायल हो गया 

इस मामले में जब ऑफिशल स्टेटमेंट लेने के लिए कुछ टीवी पत्रकार बसपा विधायक श्रीमती रामबाई के पास पहुंचे तो उन्होंने मात्र 16 सेकंड में 2 लाइन का बयान दिया। उन्होंने कहा कि झूठ में बोलना नहीं चाहती और सही क्या है यह अभी मैं बताना नहीं चाहती। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!