कोरोना वायरस बुलेटिन: मध्यप्रदेश और दुनिया में आज क्या हुआ पढ़िए | MP NEWS

Bhopal Samachar

कोरोना वायरस: विश्व में करीब 3 लाख मामले, 13 हजार मौतें

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं राज्य सर्विलेंस इकाई, भोपाल की ओर से मध्यप्रदेश नोवल कोरोना वायरस (COVID-2019) मीडिया बुलेटिन दिनांक 23.03.2020 में बताया है कि वर्तमान में नोवल कोरोना वायरस बीमारी के प्रकरण विश्व के 186 देशों में दर्ज किये गये है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार आज दिनांक 23.03.2020 को पूरे विश्व में 2,92,142 प्रकरण दर्ज किये गये है, जिनमें 12,784 की मृत्यु हुई है। भारत में भी अब तक 349 नोवल कोरोना वायरस बीमारी के प्रकरण एवं 7 मृत्यु दर्ज की गयी। यह एक चिंताजनक विषय हैविश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा इसे अंतराष्ट्रीय महत्व का पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया है। 

कोरोना वायरस: संक्रमित देश से मध्यप्रदेश में 1269 लोग आए, 6 पॉजिटिव, 31 रिपोर्ट शेष

इस बीमारी से निपटने के लिए मध्य प्रदेश शासन ने निगरानी तथा नियंत्रण उपायों को सुदृढ़ किया है। आज दिनांक 23.03.2020 तक नोवल कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले 1269 यात्रियों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से 758 यात्री अपने घरों में आइसोलेशन में रखे गए है तथा 425 यात्रियों का सर्विलेंस पूरा हो चुका है। 100 संभावित प्रकरणों के सेम्पल जांच हेतु NIV पुणे, इंदिरा गांधी शासकीय मेडिकल कॉलेज नागपुर, एम्स भोपाल एवं एन.आई. आर.टी.एच. जबलपुर भेजे गए थे, उनमें से 6 पॉजिटिव, 69 निगेटिव तथा 31 की रिपोर्ट आना शेष है। 

कोरोना वायरस: मध्य प्रदेश के एयरपोर्ट पर कुल 13000 यात्रियों की स्क्रीनिंग

इंदौर, भोपाल, जबलपुर, छतरपुर व ग्वालियर एयरपोर्ट पर प्रभावित देशों से आने वाले स्क्रीनिंग की जा रही है। आज दिनांक 23.03.2020 तक 12,576 यात्रियों की इंदौर, भोपाल, ग्वालियर छतरपर एवं जबलपर एयरपोर्ट में स्क्रीनिंग की जा चुकी है। समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोवल कोरोना वायरस बीमारी के संबंध में भारत सरकार की ट्रेबल एडवाईजरी, पब्लिक हेल्थ एक्ट की अधिसूचना तथा सामुहिक समारोहो के आयोजन के दिशा निर्देश जारी किये। 
यह जानकारी (डॉ.वीणा सिन्हा) अपर संचालक संचालनालय स्वास्थ्य सेवाऐं, म.प्र. ने दी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!