IFMIS MP EMPLOYEE LOGIN N TREASURY PAY SLIP DOWNLOAD गाइडेंस एवं डायरेक्ट लिंक

IFMIS (Integrated Financial Management Information System) मध्य प्रदेश शासन के वित्त विभाग द्वारा डिवेलप किया गया ऑनलाइन सिस्टम है। इसके माध्यम से शासकीय कर्मचारी अपनी वेतन पर्ची यानी SALARY SLIP DOWNLOAD कर सकते हैं। 

IFMIS (एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली) में HRMIS की ESS (EMPLOYEE SELF SERVICE) सुविधा मिलती है। इसके माध्यम से कोई भी कर्मचारी निम्न सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।
  1. अवकाश के लिए आवेदन, 
  2. NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र), 
  3. GPF (सामान्य भविष्य निधि), 
  4. TA (यात्रा भत्ता), 
  5. MEDICAL BILL (चिकित्सा भत्ता की प्रक्रिया) 
  6. ADVANCE (अग्रिम भुगतान) 
  7. LOAN (लोन के लिए आवेदन) 


IFMIS EMPLOYEE LOGIN 

शासकीय कर्मचारी का एम्पलाई कोड IFMIS मेल लोगिन करने के लिए उसका यूजर नेम होता है। 
कर्मचारियों को उनके पासवर्ड शासन द्वारा प्रदान किए गए हैं। 
यदि आपके पास आपका पासवर्ड नहीं है तो कृपया अपने विभागीय अधिकारी से संपर्क करें।

IFMIS SALARY SLIP DOWNLOAD 

IFMIS सॉफ्टवेयर में लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड पर आपको HRMIS का एक ऑप्शन दिखाई देगा। 
HRMIS HOME पर क्लिक करें। 
जो पेज ओपन होगा उसमें REPORT के नाम से एक ऑप्शन होगा। 
REPORT पर क्लिक करें फिर EMPLOYEE PAYSLIP REPORT पर क्लिक करें।
यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे पहला मंथली सैलेरी स्लिप के लिए और दूसरा वार्षिक वेतन पर्ची के लिए। 
आपको जो चाहिए वह डाउनलोड कर सकते हैं।
अभी इसी समय IFMIS सॉफ्टवेयर से अपनी सैलरी स्लिप DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें 
https://mptreasury.gov.in/IFMS/login.jsp

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!