क्या एक मोबाइल से दूसरे की बैटरी चार्ज की जा सकती है | GK IN HINDI

Smartphone की दुनिया में battery सबसे बड़ी समस्या है। इस प्रॉब्लम के सलूशन के लिए इंजीनियर लगातार काम कर रहे हैं। स्मार्टफोन की battery capacity लगातार बढ़ाई जा रही है। power Bank इसका सबसे सिंपल सलूशन है। ज्यादातर लोग जो 24x7 ऑनलाइन रहते हैं अपने साथ पावर बैंक जरूर रखते हैं परंतु कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि आप किसी ऐसे जगह पर होते हैं जब आपके पास कोई भी सपोर्टिंग टूल नहीं होता। आपके फोन की बैटरी 0% हो जाती है। आपके पास आपका दोस्त है जिसके फोन में 70% से ज्यादा बैटरी है। सवाल यह है कि क्या वह आपकी कोई हेल्प कर सकता है। क्या उसके स्मार्टफोन से आपके स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज की जा सकती है। आइए जानते हैं: 

एक smartphone से दूसरे स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज की जा सकती है 

जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं। एक स्मार्टफोन से दूसरे स्मार्ट की फोन की बैटरी चार्ज की जा सकती है। इसे रिवर्स चार्जिंग कहते हैं। यह फीचर अब लगभग हर मोबाइल में आ रहा है लेकिन रिवर्स चार्जिंग के लिए दोनों स्मार्ट फोन में यह फीचर होना अनिवार्य नहीं है। केवल देने वाला स्मार्टफोन इस फीचर से लैस होना चाहिए। 

Reverse charging क्या है, यह कैसे काम करता है, कैसे चालू करें 

रिवर्स चार्जिंग एक बहुत ही सिंपल सा ऑप्शन है। इसके लिए आपको एक एडॉप्टर की जरूरत पड़ती है। जिसमें एक तरफ मेल माइक्रो यूएसबी हो और दूसरी तरफ फीमेल यूएसबी। 

  • मेल माइक्रो यूएसबी को आप अपने फोन में इंसर्ट करेंगे। 
  • Insert male micro USB in your phone
  • फीमेल यूएसबी में दूसरे फोन की चार्जिंग मेल यूएसपी इंसल्ट करेंगे। 
  • Insert male USB in your female USB port (adopter)
  • जैसे ही आप दोनों स्मार्ट फोन को कनेक्ट करेंगे आपके फोन में एक पॉप अप ओपन हो जाएगा। 
  • Connect both smartphone with USB adaptor 
  • There are one popup on your smartphone screen
  • आपका फोन आपसे परमिशन लेगा, क्या आप रिवर्स चार्जिंग करना चाहते हैं। 
  • Your smartphone need to permission for reverse charging
  • आपकी अनुमति मिलते ही चार्जिंग शुरू हो जाएगी। 
  • Tab your permission and start reverse charging
  • चलते चलते एक काम की बात और बता दे। यदि दोनों स्मार्टफोन स्विच ऑफ कर देंगे तो चार्जिंग फटाफट हो जाएगी। 
थोड़ा डिटेल में समझने के लिए इस वीडियो को देखिए

Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
(current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !